मंगलवार तक पूरे राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 29042 हो गई है। 24 घंटों के दौरान 73309 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 4719 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान 4 लोगों की मौत भी हुई। राज्य में सबसे ज्यादा रांची में 1592 संक्रमित पाए गए। पूर्वी सिंहभूम जिले में 923, रामगढ़ में 232, बोकारो में 194, चाईबासा में 189, देवघर में 173, दुमका में 151, हजारीबाग में 129 और धनबाद में 104 मरीज पाए गए।
राज्य में कोरोनारिकवरी की दर 91.15 प्रतिशत है। पहली लहर से लेकर अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5176 हो गई है।
मिचौंग साइक्लोन के चलते आज कई राज्यों में बारिश होने की उम्मीद
गंभीर साइक्लोन मिचौंग ने अपना प्रभाव महसूस किया क्योंकि यह मध्य तटीय आंध्र प्रदेश पर गहरे दबाव में कमजोर हो...
Discussion about this post