गाजियाबाद कमिश्नरी में रहेगी 17 एसीपी की तैनाती
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। हाल ही में गाजियाबाद को पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम में शामिल किया गया है। गुरुवार को पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश से अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन पीसी मीणा ने एक 8 एसीपी स्तर के अधिकारियों की तबादला लिस्ट को रवाना किया। इसमें गाजियाबाद में तीन एसीपी स्तर के अधिकारियों को तैनाती दी गई है। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक जनपद फिरोजाबाद से अभिषेक श्रीवास्तव को गाजियाबाद भेजा गया है। वहीं चित्रकूट से भास्कर वर्मा को और रवि प्रकाश सिंह को हमीरपुर से गाजियाबाद कमिश्नरेट में एसीपी के पद पर भेजा गया है। गाजियाबाद पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि शासन स्तर से यह तय किया जा चुका है कि गाजियाबाद कमिश्नरेट में कुल 17 सहायक पुलिस आयुक्त यानी एसीपी स्तर के अधिकारियों को तैनाती दी जानी है। वर्तमान में जिले में अभी लगभग एक दर्जन एसीपी स्तर के अधिकारी हैं जिनकी संख्या बढ़ के 17 तक की जाएगी।
अधिकारी जुटे भवन और भूमि की तलाश में
गुरुवार को गाजियाबाद के एक आईपीएस अधिकारी, अपने एसीपी स्तर के अधिकारी के साथ एक सिटी के थानाक्षेत्र में भूमि और भवन खोज में निकले थे। उन्होंने यहां जीडीए द्वारा निर्माण कराए गए भवनों का निरीक्षण किया। साथ ही खाली स्थान को भी देखा है। जहां पर निकट भविष्य में गाजियाबाद कमिश्नरेट के अलग-अलग अधिकारियों के कार्यालय और पुलिस अधिकारियों के बंगले और निवास स्थल की व्यवस्था की जा सके।
पुलिस के बेहद करीबी सूत्रों ने बताया है कि जल्द ही शासन स्तर से कुछ और अधिकारियों की गाजियाबाद कमिश्नरेट में पोस्टिंग की जा सकती है। बता दें कि गाजियाबाद में एसीपी स्तर के लगभग 17 अधिकारियों को तैनाती दी जानी है, तो वहीं तीन एडिशनल कमिश्नर रहेंगे, जो अलग-अलग जोन में तैनात होंगे। वही नौ सर्किल के एसीपी रहेंगे। इसके साथ कुछ अन्य अधिकारी सुरक्षा, साइबर, महिला अपराध पर नियंत्रण करने का काम करेंगे।
पहले सीपी ने शुरु किया जनसुनवाई का कार्य
गाजियाबाद के पहले नवनियुक्त सीपी अजय मिश्रा ने गुरुवार को अपनी पहली जनसुनवाई की। इस दौरान वे कार्यालय में मौजूद रहे और वहां आने वाले शिकायती पत्रों और फरियादियों की बात सुनी और संबंधित थाना और पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें हल कराने का निर्देश दिया। कुछ देर के बाद वे एक वीआईपी कार्यक्रम के चलते फील्ड पर उतरे और फिर शाम को कुछ पुलिस अधिकारियों से वातार्लाप की गई। उन्होंने कहा कि अभी वह कमिश्नरी के सिस्टम को पटरी पर लाने पर जोर दे रहे हैं। जल्द ही वह अन्य व्यवस्थाओं को शुरू कर देंगे ताकि जनता को परेशानी ना हो और कमिश्नरी सिस्टम ठीक प्रकार से सुचारू हो पाए।
गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके, दहशत में दिखे लोग
गाजियाबाद, करंट क्राइम। गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के...
Discussion about this post