दुकानवालें न डालते हाथ, तो माल हो जाता साफ
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। बीते तीन दिनों के दौरान ज्वैलर्स शॉप को निशाना बनाने के दो बड़े प्रयास किए गए लेकिन दोनों ही वारदातों को सफल होने से पहले दुकानदारों के हौसले ने रोक दिया। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में हुई लूट बदमाशों द्वारा नहीं किया गई थी, लेकिन यहां जो प्रयास किया था उसमें अगर दुकानदार चौकस ना होते और खुद हाथ ना डालते तो लाखों की चेन लूट हो जाती। तो वहीं इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-16 इलाके में ज्वैलरी शॉप को हथियारबंद बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। वहां पर भी कर्मचारी और स्टाफ की सक्रियता से लूट बच गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे माल की भी रिकवरी हो गई। गनीमत यह रही कि दोनों ही वारदातों में हमला नहीं हुआ वरना घटना बदल भी सकती थी। दरअसल कांवड़ यात्रा के चलते पुलिस कांवड़ मार्ग और शिव भक्तों की सेवा में जुटी हुई है, तो बाजारों से पुलिस बल का का मूवमेंट बेहद कम हो गया है, हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अलग-अलग थानाक्षेत्रों में संबंधित सर्किल के अधिकारियों को पैदल गश्त करने और बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर भी नजर रखने के निर्देश दे चुके हैं।
सीसीटीवी की फुटेज ने बताया आत्मरक्षा है जरूरी
दोनों ही घटनाक्रम में जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई हैं, वह बता रही हंै कि ज्वैलरी शॉप से लेकर अन्य दुकानदारों को सेल्फ डिफेंस की जरूरत है। आत्मरक्षा के गुर दुकानदारों को आने चाहिए ताकि वह किसी बड़ी वारदात से बच सकें।
बाता दें कि सिहानी गेट इलाके में एक दुकान पर लूट का प्रयास किया गया था जिसमें बदमाशों द्वारा गोली भी चलाई गई थी, उसके बाद से पुलिस और प्रशासन व सर्राफ एसोसिएशन की कई बैठकें हुई थीं। सरार्फा एसोसिएशन व दुकानदारों को अपनी दुकान पर सुरक्षा गार्ड तैनात करने, सीसीटीवी की व्यवस्था मजबूत करने और पास की पीआरवी व पुलिसकर्मियों के फोन नंबर नोट कराने जैसी आवश्यक कार्रवाई भी की गई थीं। बावजूद उसके दो थानाक्षेत्र में लूट का प्रयास बता रहा है कि अभी भी कहीं ना कहीं व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता है।
Discussion about this post