ग्रेटर नॉएडा: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 सितम्बर से शुरू होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11:00 बजे ग्रेटर नोएडा आकर ट्रेड शो का शुभारंभ करेंगे। योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में लैंड करेगा। योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
21 सितंबर से ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 शुरू होगा। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उद्धघाटन के लिए आमंत्रित किया गया है। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होगी। ट्रेड शो 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इंटरनेशनल ट्रेड शो में करीब 10 लाख लोगो के आने की उम्मीद जताई जा रही है । उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से 400 इंटरनेशनल खरीदारों को स्टॉल लगाने के लिए इनबाईट किया गया है। जिनका आना कंफर्म हो गया है।
ग्रेटर नोएडा में हो रहे उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के फेमस चीजों के साथ साथ सबसे स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद चखने मिलेगा। पिछले 6 सालों के दौरान गौतमबुद्ध नगर की कामयाबी, विकास और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी अपने प्रोजेक्ट को यहां पर पेश करेगी।
Discussion about this post