कई टिन देशी घी, कई कुंतल दूध से आठ घंटे हुआ महाभिषेक
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। राजनीतिक चर्चाओं से ज्यादा चर्चे उनकी धार्मिक गतिविधियों को लेकर रहते हैं। कभी विधानसभा में हल्दीघाटी की मिटटी तो कभी मौलवी का जिन्न। एक बार फिर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर सावन माह में अपने पुत्र के साथ विशेष महापूजा को लेकर चर्चा में हैं। मध्यप्रदेश में एक धार्मिक स्थान पर उन्होंने लगातार आठ घंटे तक महाभिषेक किया है। सबसे बड़ी बात ये है लगातार आठ घंटे तक चली इस महापूजा में उनके साथ उनके पुत्र भी मौजूद रहे हैं। इस महापूजा में 21 टिन देशी घी, कई कुंतल दूध तथा अन्य कई सामग्री के साथ यहां पूजा हुई है, हवन हुआ है। इस हवन का उद्देश्य क्या था और कौन से स्थान पर ये पूजा हुई है इसको लेकर करंट क्राइम ने जब लोनी विधायक से बात की तो उन्होंने कहा कि यह सामान्य पूजा है और हम करते ही रहते हैं। लेकिन पूजा में पुत्र के साथ को लेकर उन्होंने बात को राज ही रखा और स्थान भी गुप्त रखा। सूत्र बताते हैं कि इस महापूजा में विधायक और उनके पुत्र के अलावा सत्ताधारी दल के कई मजबूत चेहरे भी शामिल हुए हैं।
9 अगस्त को आॅक्सीहोम में सुन्दरकांड का पाठ करेंगे विधायक
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर 9 अगस्त को आॅक्सीहोम में सुन्दरकांड का पाठ करेंगे। आॅक्सीहोम वो आवासीय सोसाईटी है जिसे भाजपा नेता योगेन्द्र मावी ने बनवाया है। यहीं पर सुन्दरकांड का पाठ क्यों होगा के सवाल पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि उनकी विधानसभा लोनी के अंदर के क्षेत्र में सभी असुरी शक्तियों का विनाश हो चुका है। लेकिन अभी बाहर की असुरी शक्तियों का प्रवेश लोनी में ना हो इसके लिए आॅक्सीहोम में सुन्दरकांड का पाठ होगा। क्योंकि आॅक्सीहोम लोनी बॉर्डर पर पड़ता है और हनुमान जी असुरी शक्तियों का विनाश करते हैं। उन्होंने कहा कि इस सुन्दरकांड में सभी लोग आमंत्रित हैं।