बताया हमने सीखे हैं इन्हीं से टिप्स और ली है बहुत गहन जानकारी
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। अधिकारी की कार्यशैली अगर सर्वोत्तम होती है तो फिर इसकी गूंज जिले में नहीं बल्कि प्रदेश से लेकर देश तक सुनाई देती है। गाजियाबाद के डीएम और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी राकेश कुमार सिंह एक ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है। तीन दिन पहले डीएम आरके सिंह दिल्ली में सम्मानित किये गये। उन्होंने गाजियाबाद जिले का नाम टॉप टैन जिलों में भी टॉप पर ला दिया। एक बार फिर से इन अधिकारी की कार्यशैली से गाजियाबाद प्रशासन से लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों को गर्व का एक मौक मिला। जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिग की आॅनलाईन मीटिंग में बरेली के विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह ने गाजियाबाद के डीएम तथा जीडीए वीसी राकेश कुमार सिंह की खुलकर तारीफ की। नगरविकास मंत्रालय से जुड़े विभागों के अधिकारियों की एक बैठक चल रही थी। इस बैठक में गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह भी शामिल थे। यहां बड़ी बात ये थी कि वह बैठक में भी भाग ले रहे थे और इसी बीच जनता के कामों को भी पूरा कर रहे थे। यहां पर बरेली विकास प्राधिकरण के वीसी ने गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि हमने उनके मॉडल से ही बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने बताया कि किस तरह से 800करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई। यहां पर जोगेन्द्र सिंह ने कहा कि जिस तरह से मैंने डीएम तथा वीसी आरके सिंह से टिप्स लिये और उनपर काम किया तो अवैध निर्माण ध्वस्त करने से लेकर राजस्व की प्राप्ति तक बहुत कुछ सुगमता से सीखा। ये शब्द एक तारीफ के शब्द ही नहीं हैं बल्कि ये एक अधिकारी के रूप में कार्यशैली और व्यक्तिव का भी हिस्सा होते हैं। जब दिल्ली के मंत्रालय में भी आप टॉप पर आये और सम्मानित हों और दूसरे जिलों के अधिकारी जब आपकी मिसाल दें तो फिर सहीं में ऐसे अधिकारी बेमिसाल होते हैं।
राजस्थान: जयपुर में हुए रोड रेज घटना के बाद हिन्दू संगठन द्वारा बड़ी प्रदर्शन का आयोजन |
जयपुर प्रदर्शन: राजस्थान में रोड रेज घटना के खिलाफ हिन्दू संगठनों का विरोध | जयपुर: शुक्रवार की देर रात राजस्थान...
Discussion about this post