संगठन ने महानगर कार्यसमिति की बैठक है बुलाई
वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। बैठकों का दौर बता रहा है कि भाजपा अपनी सियासी तैयारी को लगातार धार दे रही है। वो अपने संगठन की रणनीति पर चल रही है और यहां राष्टÑीय अध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्ष तक वो जिम्मेदारियों तय कर रही है। एक बार फिर से भगवागढ में भाजपा के पदाधिकारी जुटने जा रहे हैं। खास बात ये है कि ये बैठक महानगर कार्यकारिणी की बैठक है। भाजपा महानगर कार्यसमिति की बैठक पांच फरवरी को आईटीएस कॉलेज में होगी। इस बैठक में भाजपा महानगर टीम के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में चुनावी तैयारियों को लेकर ही संगठन की तैयारियों की समीक्षा होगी। कई योजनाओं को लेकर मंथन-चिंतन हो सकता है। पांच फरवरी को आईटीएस कॉलेज में होने वाली भाजपा महानगर कार्यसमिति की बैठक में मंडल और मोर्चों के पदाधिकारियों सहित 170 भाजपाई शामिल होंगे। आईटीएस कॉलेज में पांच फरवरी को ये बैठक बुलाई
गयी है।
4 सत्र में सांसद और विधायक भी रखेंगे अपनी अपनी बात
भाजपा महानगर कार्यसमिति की बैठक पांच फरवरी को होगी। आईटीएस कॉलेज में होने वाली यह बैठक सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगी और चार बजे समाप्त होगी। इस बैठक में महानगर पदाधिकारियों के अलावा लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद, विधायक और एमएलसी भी मौजूद रहेंगे। बताया जाता है कि आईटीएस कॉलेज में होने वाली इस बैठक को चार सत्र में बांटा गया है। सत्र के समापन पर लोकसभा सांसद तथा केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह अपना संबोधन देंगे। इस बैठक में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा विधायक तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष भी इस बैठक में भाग लेंगे। सभी विधायक भी यहां अपने संबोधन में अपनी बात रखेंगे।
पांच फरवरी को भगवा मय रहेगा आईटीएस कॉलेज का सभागार
ये तो सबको पता है कि सरकार वाले अब उस कॉलेज के सभागार से थोड़ी दूरी ही बना रहे हैं। यही वजह है कि अब राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नडडा से लेकर बीस मंडलों के अध्यक्ष भी बैठक करने के लिए नदियापार वाले आईटीएस कॉलेज में आ रहे हैं। पांच फरवरी को जब महानगर कार्यकारिणी की बैठक होगी तो 170 भाजपाई यहां 4 सत्र में अपनी बात रखेंगे। यहां पर केवल महानगर कार्यसमिति के पदाधिकारी ही नहीं आयेंगे बल्कि जिले के सांसद, जिले के विधायक भी आयेंगे और माना जा रहा है कि इस बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष भी आ सकते हैं।