गाज़ियाबाद: दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के लोनी इलाके में तेज धमाके के बाद एक ३ मंजिला मकान बुरी तरह तबाह हो गया। धमाका इतना तेज था कि मकान कि एक एक ईंट अलग हो गयी। आस पास के लोगो में भी अफरा तफरी मच गयी। धमाके के समय 5 लोग मकान के अंदर मौजूद थे, जिनमे से 2 कि मौत हो गयी और 3 का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
लोनी के रूपनगर में हुई इस दुर्घटना में जेसीबी कि मदद से मलवा हटाकर घायलों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने दो लोगो को मृत घोषित कर दिया। बचाब कार्य में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
लोगो का कहना है कि मकान में पटाखे बनाने का काम चल रहा था, वही ये भी कहा जा रहा है कि शयद सिलंडर फटने से ये घटना हुई है। अभी धमाके कि वजह स्पष्ट नहीं है पुलिस जांच में लगी हुई है।