मालिक और मैनेजर को पहले पीटा और फिर भागे, 20 मरीजों पर हमले की ऋकफ
गाजियाबाद। एक नशा मुक्ति केंद्र से करीब 40 मरीज फरार हो गए। आरोप है कि मरीजों ने केंद्र संचालक और मैनेजर पर हमला बोल दिया। इसके बाद वे भाग निकले। ये घटना 25 नवंबर की है। जिसमें शुक्रवार देर रात थाना ट्रोनिका सिटी में संचालक ने ऋकफ दर्ज कराई है।
ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र स्थित गांव हरमनपुर के जंगल में ‘न्यू सेलेन्पी फाउंडेशन’ नाम से एक नशा मुक्ति केंद्र चलता है। इसका मालिक नई दिल्ली के गांव मटियाला निवासी सुनील कुमार है। सुनील के मुताबिक, 25 नवंबर को अपनी मैनेजर प्रियंका के साथ केंद्र पर मौजूद थे।
रात करीब साढ़े 8 बजे केंद्र में इलाज कराने आए 12-13 मरीज एकत्र होकर बाहर आ गए और जान से मारने की नीयत से दोनों पर हमला बोल दिया। इस मारपीट के दौरान कुल 40 मरीज केंद्र से भाग गए।
केंद्र मालिक सुनील कुमार ने मारपीट करने वाले मरीज अब्बास, हैदर, महबूब, अंकित, अमित, समीर, कपिल व करीब 12-13 अन्य के खिलाफ कढउ सेक्शन-147, 148, 323, 307 में थाना ट्रोनिका सिटी में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र संचालक से मरीजों की सूची ली जा रही है। इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व में विवादित रहे हैं ये केंद्र
3 जुलाई 2021 को मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव असालनगर स्थित नशा मुक्ति केंद्र की खिड़की तोड़कर 14 मरीज भाग गए थे। हालांकि आठ मरीज खुद से लौट आए और छह मरीजों को पुलिस ने ढूंढ निकाला था। मरीजों का कहना था कि 1 जुलाई 2021 को एक मरीज की मौत हो जाने से वे घबरा गए थे और इस वजह से भाग गए थे।
अक्तूबर 2019 में गाजियाबाद के एक नशा मुक्ति केंद्र संचालक साबिर खान की मरीजों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। आरोप था कि वो मरीजों से अभद्रता से पेश आता था। अच्छा खाना नहीं देता था।
जो मरीज विरोध करता था, उसके साथ मारपीट होती थी। इस मामले में कई मरीजों की गिरफ्तारी हुई और वे जेल भी गए थे।
बेंगलुरु कन्नड़ अभिनेता नागभूषण गिरफ्तार कपल पर चढ़ा दी तेज स्पीड कार, महिला की मौत
पुलिस ने रविवार को कहा कि कन्नड़ फिल्म अभिनेता नागभूषण एसएस को गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि कथित तौर...
Discussion about this post