गाजियाबाद, ( करंट क्राइम)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलने का सिलसिला जारी हो गया है। बुधवार को चली तबादला एक्सप्रेस के बाद गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 27 निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव होना है। जिसका असर कमिश्नरेट सिस्टम पर यह पड़ा है की पांच थानों की प्रभारी भी इस लिस्ट में आ गए हैं और उनको अब कमिश्नरेट गाजियाबाद से बाहर जाना होगा। 27 निरीक्षकों की इस लिस्ट में नाम आने के बाद देहात जोन के मोदीनगर थाने, भोजपुर तो वहीं सिटी जोन के अंतर्गत आने वाले घंटाघर कोतवाली, विजयनगर और मधुबन बापूधाम थाने के कोतवाल को जल्द ही थाना छोड़ना होगा और इन थानों पर किसको पोस्टिंग मिलती है और कौन अपनी वर्किंग और सेटिंग से सीट पता है यह है देखना बेहद दिलचस्प रहेगा। जानकारी के अनुसार मोदीनगर के प्रभारी पुष्पराज, घंटाघर कोतवाली के महेश सिंह राणा, विजयनगर थाने के प्रभारी अमित खारी , मधुबन बापूधाम थाने के प्रभारी सत्यवीर सिंह और भोजपुर थाने के प्रभारी पंकज शर्मा को गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट भेजा गया है ।
क्या फिर कमिश्नरेट सिस्टम में शुरू होंगे इंटरव्यू…
करंट क्राइम। पुलिस कमिश्नरेट के सूत्र बता रहे हैं कि बुधवार को 27 निरीक्षकों के तबादले के बाद जल्द ही इनको नवंबर माह के पहले सप्ताह में रिलीव किया जा सकता है और नई पोस्टिंग दी जाएगी। नई पोस्टिंग में तैनाती का आधार फिर एक बार इंटरव्यू सिस्टम देखने को मिल सकता है। तो वहीं सूत्र बता रहे हैं कि गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट से आने वाले कुछ निरीक्षकों सीधे भी थाने का प्रभार प्राप्त कर सकते हैं। अब देखना होगा यह बदलाव वाला सीन कब देखने को मिलेगा।