गाजियाबाद, (करंट क्राइम):
पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम गाजियाबाद की पुलिस ने झारखंड से तस्करी कर लाई जा रही 50 लाख रुपए की अफीम बरामद की है। जिसमें दो किलो अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने इसके साथ ही मुकुल दांगी नाम की तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जो मूलरूप से झारखंड का रहने वाला है। उसने बताया है कि उसे दिल्ली- एनसीआर में माल सप्लाई करने के लिए हर बार 10 हजार दिए जाते थे। इसी लालच में वह यह काम करता था। पुलिस पूर्व में उनके कई साथियों गिरफ्तार करके भेज चुकी है। बताया जा रहा है कि इस अफीम को रांची से लाया जाता है। फिर बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, गाजियाबाद, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में डिमांड के अनुसार इसे आगे पहुंचा जाता है। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया है कि जब क्राइम ब्रांच की टीम को जानकारी मिली तो उसने यह कार्रवाई की। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है, उससे पूछताछ भी की गई है। जिससे कई अहम सुराग मिले हैं, पुलिस जल्द ही उसे पर कार्रवाई करेगी।
घर का खर्च चलाने के लिए करता है आरोपी तस्करी
क्राइम ब्रांच ने जानकारी दी है कि आरोपी मुकुल दांगी अपने घर का खर्च चलाने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी का काम करता था। उसे हर बार मोटी रकम दी जाती थी ताकि वह आसानी से दूसरे राज्यों से माल सप्लाई दिल्ली-एनसीआर में करें और इसे फिर अन्य स्थानों तक पहुंचा जा सके। पुलिस आरोपी की तलाश में काफी समय से लगी हुई थी।
पूर्व में भी पकड़े गए हैं गैंग के सरगना
एडीसीपी क्राइम का कहना है कि इस गैंग के कई सदस्यों को पूर्व में इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी की टीम गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही इससे करोड़ों की कीमत का अब तक मादक पदार्थ भी क्राइम ब्रांच की टीम ने अलग-अलग थानाक्षेत्र से जप्त किया जा चुका है। पकड़ा गया गिरोह अबतक दिल्ली-एनसीआर में करोड़ों रुपए की मादक पदार्थों की सप्लाई दूसरे राज्यों से यहां कर चुका है।
Discussion about this post