विधायक अतुल गर्ग के आवास पर हुई क्या पांच मेयर दावेदारों पर चर्चा
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। भगवागढ़ की आग शीतकाल में भी सुलग रही है। जिन्हें लग रहा हो कि गाजियाबाद की सर्दी में ये आंच बुझ गयी है तो वो ध्यान दें कि लखनऊ की सर्दी में बहुत कुछ घट रहा है। गाजियाबाद में जब हिन्डनपार वाली दिशा में सभी विधायक एक साथ भंडारे पर थे तो इसकी चर्चा दूर तक थी। अब खबर गाजियाबाद से दूर लखनऊ से ये है कि गाजियाबाद की डिनर डिप्लोमेसी के बाद लखनऊ में तड़का लंच वाले पंच का लगा है। पंच यानी पांचो विधायक एक साथ मौजूद और एक साथ ही लंच हुआ। लंच पर चर्चा का क्या पंच रहा है ये पंच विधायक जानते हैं। सूत्र बता रहे हैं कि लंच पर गाजियाबाद के मेयर चुनाव को लेकर चर्चा हुई है और किन्हीं पंच यानी पांच नामों का जिक्र हुआ है। सूत्र बताते हैं कि विधानसभा सदन में जाने से पहले गाजियाबाद के विधायकों ने चाय पर चर्चा की। यहां शहर विधायक अतुल गर्ग के नई दारूल शफा आवास पर विधायक आवास 302 में साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, मुरादनगर विधायक अजितपाल त्यागी पहुंचे। पहले चाय पर चर्चा हुई और फिर बताया ये जाता है कि लंच वाला पंच आ गया। पराठों के साथ मिक्स वेज और आचार भी आ गया। सूत्र बताते हैं कि शीत कालीन सत्र में गाजियाबाद के विधायकों की कुछ तो खीर पक रही है। खिचड़ी इसलिए नही कहेंगे क्योंकि खिचड़ी में सभी चावलों को एक साथ लेना होता है और यहां कुछ चावल अलग पक रहे हैं।
विधानसभा वाले आखिर विधानपरिषद वालों से क्यों बना रहे हैं दूरी
अभी तक तो भगवागढ़ में लोकसभा और विधानसभा के डिस्टेंस को लेकर सस्पेंस वाला सीन चल रहा था। लेकिन अब लखनऊ में जब चाय से लेकर लंच तक हम सब एक हैं का पंच आया है तो यहां सवाल ये भी उठाया है कि आखिर विधानसभा वाले गाजियाबाद के विधानपरिषद वालों से क्यों दूरी बना रहे हैं। जब लखनऊ में गाजियाबाद वाले विधायक एक साथ लंच कर सकते हैं तो विधानपरिषद वालों को भी निमंत्रण दे सकते हैं। विधानपरिषद वाले तो पहले ही अपने घर पर दावत देने की बात कर चुके हैं। जब इस पर सवाल हमने एक विधायक से किया तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि पूर्व मंत्री के यहां पर विधानसभा वालों का लंच हुआ था। जिनकी आप बात कर रहे हो, वो टैक्निकली विधान परिषद वाले हैं।
Discussion about this post