Greater Noida West : आम्रपाली ड्रीम वैली हादसे में मरने वाले मजदूरों का आंकड़ा बड़कर 8 हो गया है। 4 मजदूरों की कल शुक्रवार को मौके पर मौत हो गई थी वही बीती रात को इलाज के दौरान 4 मजदूरों ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल के द्वारा हादसे में 8 मजदूरों के मरने की पुष्टि की गई है। पुलिस ने सुचना मिलने पर मरने वाले चारों और मजदूरों के शवों को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में उत्तर प्रदेश शासन ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे आम्रपाली ड्रीम वैली निर्माणधीन सोसाइटी में यह हादसा हुआ। लिफ्ट में 9 लोग 10वीं मंजिल से नीचे आ रहे थे साथ में कुछ सामान भी था। आठवीं मंजिल पर अचानक लिफ्ट टूट कर नीचे जा गिरी। लिफ्ट में सवार 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाकी 5 मजदूरों का गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था, जिनमे से 4 और ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और डीएम मनीष कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली ड्रीम वैली निर्माणधीन सोसाइटी में पहुंचे।
इस दुखद घटना के बाद गौतमबुद्ध नगर और लखनऊ के उच्च अफसरों ने जिम्मेदार लोगों से जवाब मांगा है। सोसाइटी को सील करने का आदेश भी हाईकमान ने दे दिया है। पुलिस अफसरों ने सोसाइटी में इसको लेकर अनाउंसमेंट किया। पुलिस अधिकारियों ने अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि तत्काल बिल्डिंग को खाली किया जाए। सोसाइटी को जल्द सील किया जाएगा। इस समय साइट पर करीब 2 हजार से ज्यादा मजदूरों पर संकट आया हुआ है। बताया जा रहा है कि अभी तक काफी लोगों ने बिल्डिंग को खाली कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है।
Discussion about this post