गाजियाबाद (करंट क्राइम)। दिल्ली-एनसीआर से जुड़ा होने की वजह से गाजियाबाद हमेशा से अपराधियों और अपराध की खबरों की वजह से सुर्खियों में बना रहता है। हॉट सिटी गाजियाबाद के पॉश थानों में इन दिनों एक कुछ अलग ही प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस के बेहद विश्वसनीय सूत्रों ने बिना नाम के जानकारी दी है कि सिटी के एक थाने और नदियापार के दो थाने में बीते लगभग 15 दिनों के बीच इस प्रकार के तीन मामले सामने आए हैं। कभी बॉलीवुड की फिल्मों और क्राइम स्टोरी के साथ ही टीवी सीरियल और वेब सीरीज में प्रचलित वाइफ स्वैपिंग का खेल अब बड़े शहरों में भी तेजी से प्रचलित हो रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि जिले की कई हाई प्रोफाइल हाई राइज बिल्डिंग वाले इलाकों से लेकर सिटी क्षेत्र के पॉश इलाकों में इस तरीके के मामले आ रहे हैं, जो पुलिस को भी हैरान और परेशान कर रहे हैं। बीते दिनों सिटी थानाक्षेत्र में तीन से चार परिवारों के बीच महिला और पुरुष थाने पहुंचे और वहां एक महिला ने पति पर वाइफ स्वैपिंग की जिद किए जाने और ना मानने पर मारपीट, गाली-गलौज करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति सोसाइटी में रहने वाले ही उनके एक जानकार पति के साथ इस रिश्ते को बनाने की डिमांड करता है और डिमांड पूरी न करने पर कहासुनी और मारपीट भी होती ह।ै फिलहाल पुलिस ऐसे मामलों की जांच कर रही है लेकिन लोक लाज की वजह से ऐसे मामले को छिपाने का प्रयास भी करती है।
बॉलीवुड में बन चुकी है वाइफ स्वैपिंग पर फिल्म
बॉलीवुड में वाइफ स्वैपिंग कल्चर पर बाकायदा फिल्म बनाई जा चुकी है। एक फिल्म आई थी अजनबी जिसमें इस पूरी कहानी को दिखाया गया था और फिल्माया गया था। उसके बाद से यह शब्द सामाजिक रूप से प्रचलन में आ गया और गाजियाबाद के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में इस तरीके के कई मामले भी सामने आते रहे हैं। हालांकि कई बार पीड़ित और आरोपी को सामाजिक रुप से होने वाली जिल्लत से बचाने के लिए पुलिस लिखाई जाने वाली शिकायत तक में फेरबदल करवा देती है।
देश के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट में मल्टी मॉडल कार्गो हब का काम आज से शुरू हुआ
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर में शुक्रवार को देश के सबसे बड़े मल्टी मॉडल कार्गो हब की आधारशिला रखी गई। यह...
Discussion about this post