UP : पूर्ण भारत के 10 स्थान ऐसे हैं किसाइबर गैंग का टंटा बखूबी चलता है। साइबर ठगी से काफी केसेस मिलने के बाद पुलिस द्वारा अंदाजा लगाया गया है कि पूरे भारत में सभी साइबर रिलेटेड होने वाले क्राइम्स इन 10 इलाकों से 80 प्रतिशत तक पाए जाते हैं। सावधानी बरतने के साथ साथ जागरूक राहें व किसी अनजान पर भरोसा न करें।
इन १० स्थानों में उत्तर प्रदेश का एक जिला, झारखंड के 2 जिले भी शामिल हैं। यह डाटा एफसीआरएफ,जोकि कानपूर से संभंधित है, उसके द्वारा पेश की गयी है।
यहाँ पाया जाता है सबसे ज़्यादा साइबर क्राइम
FCRF की रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम में 8.1, मथुरा में 12, नूंह में 11, देवघर में 10, जामताड़ा में 9.6, बोकरों में 2.4, करमाटांड़ में 2.4, गिरिडीह में 2.3, अलवर में 5.1, और भरतपुर में 18 प्रतिशत मामले पाए गए हैं। इन इलाकों से पूरे देशभर में सबसे ज़्यादा केसेस मिलते हैं।
साइबर क्राइम का यहाँ ज़्यादा होने की वजह
उदाहरण के लिए, जैसे भरतपुर दिल्ली से जुड़ा होने और बेरोज़गारी ज़्यादा होने के कारण वहां से ज़्यादा केसेस आते हैं। ठग सोशल मीडिया के द्वारा अप्लाई की गयी जॉब्स से डाटा चुराकर, लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। मथुरा में केसेस मिलने का कारण टूरिस्ट हब होना है। गुरुग्राम में आईटी और कॉर्पोरेट हब होने के कारण, ठगी ज़्यादा है। ऐसे ही कोई न कोई वजह होने के कारण इन इलाकों में साइबर क्राइम का रेट बढ़ा हुआ है।