म्यूजिक वाले फव्वारे की नहीं पसंद आ रही भाजपा को टोन

भगवा पार्षदों ने खोल दिया मोर्चा और कहा नहीं चाहिए म्यूजिकल फाउंटेन
वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। जीडीए चाहता है कि इन्दिरापुरम में म्यूजिक वाला फाउंटेन पार्क बने। लेकिन नगर निगम के पार्षद चाहते है कि जिन पैसों से यहां फव्वारे में म्यूजिक बजेगा उन पैसों से पार्कों में पहले घास लगे। पार्कों का रख-रखाव ठीक हो और पार्कों की चारदिवारी करें। साढ़े चार करोड़ की लागत से बनने वाले इस म्यूजिकल फाउंटेन को लेकर भाजपा ने ही मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के पार्षदों से लेकर वार्ड के पदाधिकारी इसके विरोध में आ गए है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष तो इस म्यूजिकल फाउंटेन के विरोध में पहले ही धरना दे चुके है। अब पैसा कहां और किस मद में लगेगा इसे लेकर भाजपा के जनप्रतिनिधि और जीडीए के अफसर कभी भी आमने-सामने आ सकते है। यहां पर अब धीरे-धीरे म्यूजिकल फाउंटेन को लेकर विरोध का माहौल बनना शुरू हो गया है। अभी पार्षद सामने आएं है और फिर आरडब्ल्यूए भी मोर्चा खोलेगी।
आ रहे हैं चुनाव तो क्या बनेगा ये म्यूजिक चुनावी तान
जीडीए ने साढेÞ चार करोड़ रुपये से स्वर्णजयंती पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन बनाने का ऐलान किया है। वो इस काम को आवंटित कर चुका है और कार्यदायी संस्था को गारंटित कर चुका है कि काम तो जरूर होगा। वहीं अब इस मामले में ये भी माना जा रहा है कि आने वाले समय में स्वर्णजयंती पार्क का ये मुद्दा चुनावी रंग ले सकता है। इस पार्क के पानी वाले फव्वारे से निकलने वाली म्यूजिकल टोन निगम चुनाव में वार्ड मुद्दा टोन में परिवर्तित हो सकती है। चुनाव आ रहे है तो नेताओं का लहजा बदलेगा और लहजा बदलने के साथ ही भाजपा चुनाव के दौरान इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में ले जाने का प्रयास करेगी। जब विकास के लिए पैसा नहीं है तो फिर म्यूजिकल फाउंटेन के लिए साढ़े चार करोड़ रुपये कैसे पास हो गया।
ठेकेदार की सपोर्ट में पहले दिन ही विरोध और पहले दिन ही सपोर्ट
भगवा गढ़ यानी भगवा फोर्ट में म्यूजिकल वाले फव्वारे को लेकर भाजपाई विरोध कर चुके है। विरोध करने वाले बता रहे हैं कि उनके पास पहले दिन ही भाजपा के एक पूर्व यूथ मोर्चा पदाधिकारी का फोन पहुंच गया था। फोन करने वाले ने यह कहा था कि यह अपने परिचित है और इनको परेशान न किया जाए। इसके अलावा अन्य भी बातें हुई थी। ठेकेदार की सपोर्ट में पहले दिन ही भाजपा फोर्ट में विरोध और सपोर्ट का गेम शुरू हो गया था। भाजपा के इंदिरापुरम मंडल अध्यक्ष व उनकी टीम ने यहां धरना दिया था और म्यूजिकल फाउंटेन को लेकर भाजपाई ही विरोध कर रहे है। उनका कहना है कि इंदिरापुरम के पार्कों के रख-रखाव के लिए लाखों रुपये भी खर्च नहीं होते है तो फिर जीडीए के पास ये पैसा कहां से आ रहा है।
बोले पार्षद अभिनव जैन पहले शुरू
करो पार्कों में बंद पड़े फाउंटेन
(करंट क्राइम)। इंदिरापुरम के पार्षद अभिनव जैन ने कहा कि इंदिरापुरम के अधिकतर पार्क बदहाल स्थिति में है। जीडीए द्वारा स्वर्णजयंती पार्क में 4.50 करोड़ की लागत से म्यूजिकल फाउंटेन बनाया जा रहा है। जो फाउंटेन बंद पड़े है उन्हें लेकर कोई पेन नहीं ले रहा है। पहले पार्कों में बंद पड़े फाउंटेन ही जीडीए ठीक करा ले। उसके बाद वो म्यूजिक वाला फाउंटेन लगा ले। जितना पैसा इस म्यूजिकल फाउंटेन में लगेगा उतने पैसों में तो इंदिरापुरम के कई पार्कों का विकास हो जाएगा।
पार्कों में नहीं है घास पहले जीडीए करा
ले इन्हीं का रख-रखाव: मंजुला गुप्ता
(करंट क्राइम)। पार्षद मंजुला गुप्ता भी जीडीए द्वारा स्वर्णजयंती पार्क में साढ़े चार करोड़ की लागत से बनने वाले म्यूजिकल फाउंटेन को विकास नहीं बल्कि फिजूल खर्च मानती है। उनका कहना है कि सरकार के पैसों को ऐसे कामों में लगाया जाना चाहिए, जिससे जनता को अधिक से अधिक सुविधा मिले। जितना पैसा पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन के लिए लगाया जा रहा है। उतने पैसे में कई पार्कों की दशा सुधर सकती है। कई पार्कों में घास नहीं है और कई पार्कों में स्थिति बदहाल है। पहले जीडीए पार्कों में घास लगवा लें। जो पार्क बदहाल हालत में है उनकी चारदिवारी कराई जाएं और इन पैसों से पार्क में घास पर रख-रखाव के लिए खर्च किया जाएं।
हमने पहले दिन रूकवा दिया था काम और नहीं बनने देंगे म्यूजिकल फाउंटेन: अजय शुक्ला
(करंट क्राइम)। इंदिरापुरम भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि जिस दिन यहां स्वर्णजयंती पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का काम शुरू हुआ था, उसी दिन हमने कार्यकर्ताओं के साथ यहां विरोध शुरू किया था और काम रूकवा दिया था। हम इस काम को आगे नहीं बढ़ने देंगे। अजय शुक्ला ने कहा कि हमारा विरोध किसी कंपनी या जीडीए से नहीं है। हमारा सिर्फ इतना कहना है कि जिस चीज पर जनता की सहूलियत के लिए पैसा खर्च होना चाहिए। उस चीज पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इंदिरापुरम में आज भी कई सड़के और ग्रीन बैल्ट बदहाल स्थिति में है। यदि जीडीए इस ओर ध्यान दें तो इंदिरापुरम का अलग ही दृश्य देखने को मिलेगा। हमने पहले दिन ही विरोध का मोर्चा खोला था और हमारा विरोध जारी रहेगा। हम यहां म्यूजिकल फाउंटेन नहीं बनने देंगे।
लोग नहीं चल सकते ट्रैक पर और पैसा बर्बाद हो
रहा है म्यूजिक फाउंटेन पर: अनिल मेंहदी रत्ता
(करंट क्राइम)। भाजपा के वार्ड सचिव अनिल मेंहदी रत्ता का कहना है कि लोग पार्कों में चल नहीं सकते हैं और जीडीए पैसा लगा रहा है म्यूजिकल फाउंटेन पर। उन्होंने कहा कि इंदिरापुरम के वैभव खंड में तिकोने पार्क का काम चार महीने से भी अधिक समय से अधूरा पड़ा है। रास्ते पर बड़ी-बड़ी रोड़ी पड़ी हुई है और लोगों का ट्रैक पर चलना भी मुश्किल है। लोग पार्क में टैÑक पर चल नहीं सकते और विकास का पैसा म्यूजिकल फाउंटेन में बर्बाद हो रहा है। ऐसे में इस पैसे को ऐसे पार्कों में लगाया जाए जिससे जनता को भी सुविधा मिले और पार्क का भी विकास हो।
What's Your Reaction?






