गाजियाबाद (करंट क्राइम)। भाजपा की सरकार है और भाजपा की तकरार है। एक कार्यकर्ता या नेता से किसी एक सिपाही, दरोगा या पुलिस अधिकारी की तकरार हो तो माना जाए कि कुछ व्यक्तिगत गतिरोध रहा होगा, निजी विरोध रहा होगा, लेकिन यहां तो अफसरी शिकायती मोर्चे की कमान ही सांसद और विधायकों ने संभाली है। मेयर से लेकर पार्षदों ने धरना दिया है। चौकी से लेकर थानों तक कार्यकर्ताओं का विवाद हुआ है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जो कार्यकर्ता जिले के प्रभारी मंत्री से लेकर कानपुर वाले मंत्री तक शिकायत कर चुके है इन सब मामलों में हुआ क्या है। यदि सांसद और विधायकों की शिकायत के बाद भी संदेश देने वाला एक्शन नहीं हो रहा है तो अब भाजपा के नेताओं को टेंशन लेनी बंद कर देनी चाहिए और वो विरोध वाले अंदाज से ही बाहर आ गए। ये चर्चा अब भाजपा के उस खेमे में उठी है जिसे वरिष्ठ खेमा कहा जाता है। ये वो खेमा है जिसका आमतौर पर विवाद नहीं होता है लेकिन कार्यकर्ताओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर ये चेहरे खिन्न है। उनका मानना है कि एक स्पष्ट नीति होनी चाहिए। पार्टी के निष्ठा वाले सिंहासन से बंधे है इसलिए खुलकर सिंह गर्जना नहीं कर रहे है लेकिन मान रहे हैं कि चलो आम कार्यकर्ता का विवाद किसी व्यक्तिगत मुद्दे पर हो गया होगा लेकिन सरकार के विधायक और मेयर, सांसद अगर धरना देते है तो फिर इसके संदेश है। ताजा मामला नासिरपुर का है लेकिन यदि रिकॉर्ड वर्ष 2017 से देखा जाए तो सभी ने विरोध के तीर-कमान उठाए है। एक विधायक ने तो विधानसभा में मोर्चा खोला। एक विधायक ने पत्र लिखकर सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली का राज खोला।
इन बड़े चेहरों ने भी खोला था मोर्चा लेकिन एक्शन क्या हुआ
शिकायतों का रिकॉर्ड उठाएं तो जीडीए से पता चलेगा कि एक वीसी के खिलाफ विधायक से लेकर बोर्ड सदस्य तक लखनऊ गए थे। एक बड़े जनप्रतिनिधि ने भी शिकायत की थी। एक विधायक ने तो मुख्यमंत्री के सामने एक स्वास्थ्य अधिकारी और एक प्रशासनिक अधिकारी की शिकायत की थी। मेयर ने तो तत्कालीन नगरायुक्त को लेकर कड़ा पत्र लिखा था। पॉलिथिन विवाद से लेकर कई चीजें थी। ये फेहरिस्त लंबी है और सवाल यही है कि ये तो बड़े चेहरे थे और मोर्चा भी खोला था लेकिन एक्शन क्या हुआ इन्हें भी नहीं पता।
गाज़ियाबाद में इस्लामिक स्टेट का झंडा: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का हंगामा
गाज़ियाबाद : गाजियाबाद से इस्लामिक स्टेट का झंडा या अन्य ऐसी गतिविधियों की खबर आती रहती है। हाल ही में...
Discussion about this post