गाजियाबाद (करंट क्राइम)। गाजियाबाद पुलिस द्वारा चलाया गया आॅपरेशन स्माइल कभी जिला पुलिस की शान था। यहां जिले की सफलता के बाद प्रदेश और देश के कई राज्यों का रोल मॉडल बना लेकिन हालत यह है कि कवि नगर थानाक्षेत्र के रजापुर इलाके से माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाला एक छात्र बीते लगभग एक साल से लापता है। परिवार वालों ने पांच दिन पूर्व लापता छात्र की एक वीडियो सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर गुजरात में होने की जानकारी मिली तो पुलिस ने मामले को टरका दिया। पीड़ित बच्चे की मां ने अधिकारियों के चक्कर लगाए तो अधिकारियों ने पुलिस टीम भेजने की बात की लेकिन जब तक बात थाने तक पहुंची तो फिर यहां मामला पैसों की डिमांड पर अटक गया। बच्चे की मां सुनीता देवी अपने बेटे को लाने के लिए बीते कई दिनों से प्रयास कर रही है लेकिन उसे मदद और सहारे का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है, हालांकि पुलिस के आला अधिकारी मामला उनके संज्ञान में नहीं होने की बात कर रहे हैं। वहीं नए एसएचओ ने पुराने मामलों का रिव्यू शुरु कर दिया है जिसके बाद उम्मीद है कि कुछ हल निकलेगा। दरअसल 15 अक्टूबर 2021 की सुबह 9 बजे अजय कुमार रजापुर के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। उसे कौन ले गया कुछ पता नहीं चला था इसके बाद परिजनों ने कवि नगर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई और पुलिस ने एफआइआर भी दर्ज कर दी, लेकिन मामला कागजी कार्रवाई तक ही सीमित रह गया। अजय की मां सुनीता घरेलू सहायिका है और जैसे तैसे परिवार का पालन पोषण कर रही है। उन्होंने बताया है कि बीते 6 दिन पहले उनको सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिखाई दी, जिसमें उनका बच्चा किसी किन्नर के साथ था और भोजन कर रहा था।
मां छोड़ चुकी थी जिंदा होने की आस
सुनीता ने बताया है कि वह अपने बेटे अजय के जीवित होने की आस छोड़ चुकी थी। जब उसने बेटे को वीडियो कॉल पर देखा और उससे बात की तो वह भावुक हो गयी थी। सुनीता आर्थिक रूप से कमजोर है इसलिए वह गुजरात के जूनागढ़ स्थित स्पेशल चाईल्ड़ केयर तक पहुंचने के लिए भी कई लोगों से मदद मांग रही है अगर पुलिस उसकी मदद करती है तो एक मां को उसका खोया हुआ लाड़ला मिल जाएगा और वह बीते नौ महीने से जिस परेशानियों से गुजर रही थी शायद वह भी खत्म हो जाए।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लेता था घूस: कर्मचारी दरखास्त
Ghaziabad: आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर घूस लेने के मामले का मामूला जानकारी के रूप में सामने आया है।...
Discussion about this post