गाजियाबाद (करंट क्राइम)। जिले में सड़कों पर ठगी करके सेकंडों में लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह पर पुलिस चेकिंग और सख्ती के बावजूद अंकुश नहीं लगा पा रही है। शुक्रवार को साहिबाबाद थानाक्षेत्र में सरार्फा व्यापारी आशुतोष गौड़ की कार में बोनट पर काला तेल गिरे होने की बात करते हुए ठगों ने उनकी कार में पीछे रखे सोने के आभूषणों से भरे बैग को उड़ा दिया। बैग में लगभग सात लाख रुपये के जेवर बताए जा रहे हैं। पीड़ित ने इस संबंध में साहिबाबाद पुलिस को सूचना दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल में जुट गई है। सात लाख रुपये के जवेरों से भरे बैग उड़ाए जाने के बाद साहिबाबाद पुलिस फिर एक बार इस ठग और ठक-ठक गिरोह को तलाशने में जुट गई है। बता दें कि बीते 15 दिनों के दौरान जिले में अब तक 7 से ज्यादा ऐसी वारदातें हुई हैं। जिसमें थाना सिहानी गेट थानाक्षेत्र में लगभग डेढ़ लाख रुपये, नंदग्राम, साहिबाबाद, इंदिरापुरम और कवि नगर, मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र शामिल हैं।
छोटी सी गलती पड़ जाती है भारी
ठग लोगों को तीन तरीके से अपने जाल में फंसाने का प्रयास करता है। पहला यह कार का टायर पंचर होने, दूसरा गाड़ी में डीजल निकलने या आॅयल की टंकी खुले होने की झूठी सूचना देता है और तीसरा यह वाहन में हाथ मार कर चालक का ध्यान भटका कर सामान साफ कर देता है। शुक्रवार को हुई घटना में ठगों ने सरार्फा आशुतोष की कार से डीजल बोनेट पर गिरने की बात की ओर ध्यान भटकाते हुए पिछली सीट पर रखा आभूषण से भरा बैग साफ किया है। ठगों की संख्या दो बताई जा रही है जो मोटरसाइकिल पर सवार थे और एक ने हेलमेट पहना हुआ था।
शहर के इन पॉइंट पर रहता है गिरोक का आतंक
(करंट क्राइम)। इंदिरापुरम-कौशांबी थाने में वैशाली और कौशांबी मेट्रो स्टेशन के निकट काला पत्थर रोड, इंदिरापुरम कट, साहिबाबाद के मोहन नगर, अर्थला, लाल कुआं, मेरठ रोड, राजनगर एक्सटेंशन, राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के आसपास साथ ही कई बार अलग-अलग अन्य ठिकानों को भी सुनते हैं। जहां अक्सर भीड़भाड़ अधिक रहती है और लोगों का मूवमेंट बना रहता है। यह अक्सर सुबह दोपहर और शाम के साथ वारदात करता है। इस वक्त लोग जल्दबाजी में रहते हैं और उनसे लापरवाही होने की संभावना अधिक रहती है।
इन बातों का रखें ध्यान
4कार में अधिक कीमती सामान ना रखें, रहे तो उसकी सुरक्षा करें और अधिक सतर्क रहें।
4किसी भी रेडलाइट या भीड़-भाड़ इलाके में कोई वाहन टकराने, डीजल गिरे होने या कार में पंचर होने की जानकारी दे तो अलर्ट हो जाएं यह ठग और ठक-ठक गिरोह के सदस्य होते हैं।
4कभी भी कोई अचानक से आपको गाड़ी से नीचे उतरने के लिए कहे तो अलर्ट हो जाएं और कीमती सामान को सुरक्षित कर लें।
4ठक-ठक गिरोह या ठगों का शिकार होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें और डायल-112 मिलाएं।