गाजियाबाद (करंट क्राइम)। उत्तर प्रदेश चुनाव हारने के बाद से प्रदेश संगठन भंग चल रहा है और अब उम्मीदें जताई जा रही हैं कि जल्द ही प्रदेश को नया अध्यक्ष मिल जायेगा। प्रदेशाध्यक्ष के नाम की घोषणा कभी भी हो सकती है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार की कवायद को आगे बढ़ाया जा रहा है। नये एआईसीसी व पीसीसी सदस्यों को नये सिरे से बनाने का काम इन दिनों कांग्रेस पार्टी में किया जा रहा है। पिछले दिनों डीआरओ विकास यादव ने जनपद गाजियाबाद में एक बैठक कर पीसीसी एवं एआईसीसी सदस्यों की स्थिति के बारे में अवलोकन किया था। अब जनपद गाजियाबाद से एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्यों की सूची नये सिरे से बनाकर भेज दी गइ है। जनपद गाजियाबाद में पीसीसी की संख्या 54 है। नये सिरे से 54 नाम पार्टी प्रदेश नेतृत्व को भेज दिए गए हैं।
शुक्रवार को दैनिक करंट क्राइम ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव से पीसीसी निर्वाचन संबंधी वार्तालाप की तो जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने बातों ही बातों में बताया कि उन्होंने पीसीसी की पूरी सूची प्रदेश नेतृत्व को भेज दी है। बिजेंद्र यादव से जब पूछा गया कि आपके धरने प्रदर्शनों में जो संख्या पीसीसी की बताई जाती है उसमें से इक्का दुक्का ही पीसीसी सदस्य शामिल होता है तो इस जबाव में बिजेंद्र यादव बोले कि जो पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होता है उसके लिए इस बार कोई विचार नहीं किया गया है। पार्टी में उन्हें ही महत्तवपूर्ण पदों पर बैठाया जायेगा जो सक्रिय होगा और पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेगा। करंट क्राइम ने पूछा क्या एक बार फिर से पीसीसी की सूची रिपीट हो रही है या फिर कुछ संशोधन किए गए हैं। इस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि इस बार करीब 20 नये चेहरों को पीसीसी में शामिल किया जायेगा। ये वो चेहरें होंगे जो पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। उन चेहरों को अब पीसीसी से दूर किया गया है जो पद लेकर घर बैठ जाते हैं और पार्टी के कार्यक्रमों तक से अपनी दूरियां बनाये रखते हैं। अब देखना होगा कि पीसीसी सूची में किन नेताओं के नाम गायब होते हैं और किन नेताओं के सिर पर पीसीसी का सेहरा सजेगा।