गाजियाबाद (करंट क्राइम)। आगामी कमल त्यौहार के मद्देनजर शुक्रवार को एडीजी राजीव सभरवाल और मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे यहां सुरक्षा का हाल जाना समीक्षा की और अधिकारियों को सीसीटीवी कंट्रोल रूम देखने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही पुलिस बल की तैनाती और रूट डायवर्जन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी उन्होंने एसएसपी मुनिराज और अधीनस्थों के साथ बातचीत की इस दौरान खास तौर पर एलआईयू और यातायात के अधिकारियों से भी विस्तार से बातचीत हुई। शुक्रवार को जुमे की नमाज शांति पूर्वक जिले में पढ़ी गई। साथ ही जगह-जगह नमाज के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए। इस दौरान संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के जरिए निगरानी रखी गई। साथ ही बकरीद के त्यौहार के मद्देनजर शांति समितियों की बैठक आयोजित कर त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई है। वहीं पुलिस ने अलग-अलग थानाक्षेत्रों में ईदगाह और मस्जिदों के पास पुलिस बल को तैनात किया जो बॉडी प्रोटेक्टर और सुरक्षा उपकरणों से लैस नजर आए। एसएसपी मुनिराज ने कहा है कि जिले में शांति पूर्वक शुक्रवार की नमाज पढ़ी गई है। बकरीद को लेकर सभी क्षेत्राधिकारियों और एसपी स्तर के अधिकारियों को क्षेत्र में लगाया गया है कि वह इसको कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए संपन्न कराएं।
सीसीटीवी से रखी जा रही है नजर
लोनी, साहिबाबाद, घंटाघर कोतवाली, खोड़ा, मसूरी, मुरादनगर और लोनी बॉर्डर इलाके में पुलिस ड्रोन कैमरे के जरिए संवेदनशील इलाकों पर निगरानी रख रही है। साथ ही कई जगह फोटोग्राफी भी ड्रोन के जरिए कराई जा रही है। आने वाले रविवार को बकरीद है और इसके बाद 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा व सावन की शुरूआत हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी इलाकों में बॉर्डर स्कीम लागू करते हुए पुलिस की गश्त और मुस्तैदी को बढ़ा दिया गया है।
देहात क्षेत्र में सड़क पर उतरी पुलिस
बकरीद त्यौहार और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शुक्रवार को एसपी देहात डा. ईरज राजा ने पुलिस बल के साथ मसूरी और डासना क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाकों में पैदल गश्त की। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्वक ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की गई। साथ ही संवेदनशील लोगों की चेकिंग व तलाशी अभियान भी चलाया गया। वहीं इस दौरान सड़कों पर लगने वाले अतिक्रमण को भी पीछे हटवाने का निर्देश दिया गया। एसपी देहात डा. ईरज राजा ने बताया है कि आगामी बकरीद और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर देहात के थानाक्षेत्रों में शुक्रवार को फुट पेट्रोलिंग की गई। इस दौरान वह खुद भी मसूरी और डासना इलाके में मौजूद रहे।
महाराष्ट्र अस्पताल में 2 दिन में 31 लोगों की मौत, भाजपा सांसद ने डीन से शौचालय साफ करवाया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद हेमंत पाटिल ने मंगलवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के सरकारी अस्पताल का दौरा...
Discussion about this post