गाजियाबाद, करंट क्राइम। वेव सिटी थाना पुलिस ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने वाले आरोपी बॉयफ्रेंड को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अजहरुद्दीन है। पुलिस उसकी तलाश कई दिनों से कर रही थी। एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार तड़के नायफल रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में अजहरुद्दीन पकड़ा गया है। उसके एक पैर में गोली लगी है जबकि अजहरुद्दीन का साथी जलाल फरार हो गया है। बता दें कि अजहरुद्दीन के मुताबिक पिछले 4 साल से उसका 23 वर्षीय जोया और शहजादी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 22 अक्टूबर को गाजियाबाद के डासना कस्बे स्थित रोहन एंक्लेव के अनंत होटल में जोया की लाश मिली थी। हत्या के बाद से आरोपी अजहरुद्दीन फरार था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों एक होटल में आकर रुके थे। वहां दोनों ने नशीली गोली भी खाई थी और किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिस पर अजहरुद्दीन ने जोया की तकिया रखकर उसका गला दबा दिया था। जिसमें दम घुट जाने के बाद उसकी मृत्यु हो गई थी। होटल से अजहरुद्दीन और उसका दोस्त जलाल बाइक पर साथ बैठकर फरार हुए थे। पुलिस ने बताया है कि अजहरुद्दीन ने खुद को बचाने के लिए कई दिनों तक रेल में सफर भी किया। उसकी तलाश में एक टीम राजस्थान भी भेजी गई थी चता चला था कि वह जयपुर गया हुआ था।