202 प्रगतिरत व 332 प्रस्तावित कार्यो की जानी यथा स्थिति, सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधीनस्थ अधिकारियों को जारी किए दिशा निर्देश
विकास कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने पर दिया बल
नोएडा/गाजियाबाद (करंट क्राइम)। मंगलवार को नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने प्राधिकरण के सिविल अभियन्त्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक की और समीक्षा बैठक में समस्त वर्क सर्किलों के सिविल कार्यों की प्रगति, टेण्डर प्रक्रिया में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एम), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पी), प्रधान महाप्रबन्धक महाप्रबन्धक एवं समस्त वर्क सर्किलों के वरिष्ठ प्रबन्धक / प्रबन्धक उपस्थित रहे।
नौएडा प्राधिकरण के अन्तर्गत कुल 202 कार्य प्रगतिरत है तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 332 कार्य प्रस्तावित है। जिसमें से कुल 89 कार्यों के अनुबन्ध गठित किये जा चुके है तथा 39 कार्यों के स्वीकृति पत्र निर्गत किये चुके है। कुल 33 कार्य निविदा प्रक्रिया में 41 कार्य एनआईटी की प्रक्रिया में है तथा 24 कार्य स्वीकृति की प्रक्रिया में है। इस मौके पर रितु माहेश्वरी ने निर्देशित किया कि समस्त वर्क सर्किल छोटे-2 कम महत्व के अनुरक्षण कार्यों का आगणन गठित न करें तथा जनहित के लिए आवश्यक एवं अधिक महत्व के कार्यों एवं नयी परियोजनाओं हेतु आगणन गठित करते हुए स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त वर्क सर्किलों को यह भी निर्देश दिये गये कि भविष्य में प्राधिकरण की अर्जित भूमि एवं फैसिलिटी भूखण्डों की आरसीसी बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण प्रस्तावित नहीं किया जाये तथा भूमि की तारफेंसिंग करायी जाये। वर्क सर्किल-1 के अन्तर्गत सैक्टर-96 में निमार्णाधीन आफिस बिल्डिंग के अवशेष कार्य कराये जाने हेतु पुन: ई-निविदा आमंत्रित कराते हुए यथाशीघ्र अनुबन्ध गठित करने तथा कार्य निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही वर्क सर्किल – 1 के अन्तर्गत निमार्णाधीन गौशाला के निर्वाध संचालन के लिए आवश्यक अन्य कार्य जल्द से जल्द समाप्त कराने के निर्देश दिये गये।
विकास कार्यो को पूर्ण करने के दिए निर्देश
सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में कई बिंदुओं की सिलसिलेवार समीक्षा की वहीं अतिरिक्त वर्क सर्किल 9 एवं 10 के अन्तर्गत प्रस्तावित नवीन औद्योगिक सैक्टरों यथा 145 एवं 151 आदि में सम्बन्धी विकास कार्य पूर्ण कराने हेतु तथा सैक्टर 161 162 146, 164 165 166 में भी विकास कार्यों को कराये जाने हेतु कार्ययोजना 30 जुलाई तक बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा वर्क सर्किलों में प्रगतिरत अनुरक्षण कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है तथा मार्गों के सेन्ट्रल वर्ज की रंगाई पुताई, पोट होल्स मरम्मत, फुटपाथ मरम्मत इत्यादि को प्राथमिकता पर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानो पर लगे पोस्टर / पम्फलेट इत्यादि को हटाने हेतु निर्देशित किया गया है। नये प्रस्तावित कार्यों को भली-भांति परीक्षण कर औचित्यपूर्ण पाये जाने पर ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
सामुदायिक केंद्रों के निर्माण को तेज करने के दिए निर्देश
वर्क सर्किल 3 के अन्तर्गत सैक्टर-51 में सामुदायिक केन्द्र की माह जून की धीमी पर प्रगति पर सीईओ रितु माहेश्वरी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। जिसको शीघ्रातिशीघ्र गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये एवं सम्बन्धित वरिष्ठ प्रबन्धक को लिखित चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिये गये। साथ ही रितु माहेश्वरी द्वारा एनएमआरसी सेक्टर-51 मैट्रो स्टेशन (एक्वा लाईन) तथा डीएमआरसी सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन (ब्लू लाईन) के मध्य फुट ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु आगणन को यथाशीघ्र स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।वर्क सर्किल 4 के अन्तर्गत बहलोलपुर अण्डरपास के समस्त कार्य 31 जुलाई 2022 तक गुणवत्तापूर्वक समाप्त करने के निर्देश दिये गये। वर्क सर्किल इ के अन्तर्गत पर्थला फ्लाईओवर का कार्य 31 अगस्त, 2022 तक गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये, साथ ही ग्राम सोरखा के सामने से ग्रेनो वेस्ट की ओर जाने वाले मार्ग को यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
ऐलिवेटिड रोड की धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी
वर्क सर्किल-2 के अन्तर्गत प्रगतिरत ऐलिवेटिड रोड अट्टा अण्डरपास से सैक्टर-61 तक सैन्ट्रलवर्ज एवं क्रॅश वैरियर पर पैन्टिंग कार्य सम्बन्धित संविदाकार द्वारा कराये जा रहे कार्य की बहुत ही धीमी प्रगति है जिस पर सीईओ रितु माहेश्वरी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त गई है। इस सम्बन्ध में रितु माहेश्वरी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रश्नगत कार्य 15 दिनों में समाप्त कराया जाये अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित संविदाकार को ब्लैक लिस्ट किये जाने की कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु निर्देशित किया गया है।