मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में दो से ढाई लाख लोगो के कोविड टेस्ट रोज हो रहे हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के संक्रमण के साथ ही ओमिक्रान भी बढ़ रहा है। इसको देखते हुए सभी लोग कोरोना का टीका अवश्य लगवा लें।
योगी ने कहा कि यूपी में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है लेकिन ये दूसरी लहर के मुकाबले तेज नहीं है। उन्होंने कहा कि 90 फीसदी केसों में कोई लक्षण नहीं देखने को मिल रहा। ज्यादातर मरीजों का इलाज घर में हो रहा है। बस हमें सावधानी और सतर्कता बरतने की जरुरत हैं। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली हैं, उन्हें जागरुक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मेरी सभी से अपील है कि सभी लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा लें। बुजुर्गों को आज से बूस्टर डोज लगाई जा रही है। सभी केन्द्र पर कर्मी सजग हैं। आप लोग इसका लाभ लें और टीकाकरण कराएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो संक्रमित घर में हैं, उनसे नियमित बात की जाए और दवा व अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जाए। शासन की नई गाइडलाइन के अनुसार जिस शहर में प्रतिदिन दो सौ से अधिक मरीज निकल रहे हो वहां पर प्रतिदिन मरीज का हाल कमांड सेंटर से लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कमांड सेंटर की कार्यप्रणाली को देखा और संतोष जताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में रिकवरी रेट बढ़ा है। लोग तीन से पांच दिन में ठीक हो रहे हैं। इस दौरान सतर्कता और सावधानी सबसे बड़ा उपाय है। हमकों बच्चों के साथ बुजुर्गों का ध्यान रखना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इस बार भी घरों में इलाज का इंतजाम किया गया। कोरोना वायरस की तीसरी लहर के साथ ओमिक्रान वैरिएंट भी सक्रिय हो गया है। इसको जरा भी हल्के में ना लें।
योगी आदित्यनाथ ने बदले 6 जिलों के डीएम, यूपी में 10 IAS अफसरों के ट्रांसफर, पूरी लिस्ट
यूपी : योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रशासन में बड़ी फेरबदल करते हुए 10 IAS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए है।...
Discussion about this post