एक सप्ताह में कई बड़े मामलों का किया खुलासा
पांच में किए पुलिस ने दो एनकाउंटर
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। इंदिरापुरम पुलिस लगातार कांवड़ यात्रा के बाद एक के बाद एक खुलासे और मुठभेड़ कर रही है। शुक्रवार की देर रात सनी बाजार क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान नीति खंड चौकी प्रभारी और कनावनी पुलिया के पास पुलिस टीम ने अपाचे सवार लुटेरों को रुकने का प्रयास किया।
रोकने पर पुलिस पर लुटेरों ने हवाई फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाते हुए जितेंद्र उर्फ जीतू व लुटेरे सलमान को दबोच लिया है। पुलिस ने इनके पास से सफेद रंग की अपाचे, चेन, तमंचा, कारतूस व खोखा बरामद किया है। सीओ इंदिरापुरम अभय मिश्रा ने बताया है कि पकड़े गए दोनों आरोपी गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली में लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। इनके अन्य साथियों को भी पुलिस जल्द ही रडार कर लेगी।
एक सप्ताह में तीन बड़े खुलासे
कांवड़ यात्रा के बाद से इंदिरापुरम पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। दो मुठभेड़ हो चुकी हैं तो वहीं आधा दर्जन अलग-अलग मामलों के वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार करने का भी काम किया जा चुका है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीओ अभय मिश्रा व उनकी टीम जल्द ही कुछ और मामलों का भी खुलासा कर सकती है। पकड़े गए बदमाशों की पुलिस को पूर्व में फुटेज मिली थी जिसके आधार पर दोनों की पहचान पुलिस द्वारा की हुई गई थी।