नोएडा: नोएडा में अपराधियों के हौसले बुलंद है, पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी लूटपाट और छेड़खानी जैसी घटनाएं आम बात है। महिला सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा सक्रिय रहती है लेकिन तब भी मनचलो को किसी की परवाह नहीं। ऐसी ही एक घटना में एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में इवनिंग वाक पर जा रही कर्नल की बेटी से बाइक सवार तीन युवको ने सरेराह छेड़छाड़ की। विरोध करने पर शरीर को गलत तरीके से छूकर फरार हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक युवती जो एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में स्थित जेपी क्लासिक सोसाइटी में रहती है उसके पिता कर्नल है, शुक्रवार इवनिंग वॉक पर निकली थी। वॉक के दौरान तीन बाइक सवार मनचलों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। जब युवती ने विरोध किया तो बाइक सवार मनचलों ने युवती के शरीर को टच किया है और मौके से फरार हो गए।
थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के पर धारा-354 के तहत तीन अज्ञात बाइक सवार पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। आस पास स्थित सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, फिलहाल अभी तक मनचलो का पता नहीं लग सका है।
Discussion about this post