नई दिल्ली: दिल्ली एम्स के आपातकालीन वार्ड के पास स्थित एंडोस्कोपी कक्ष में भयंकर आग लग गयी। दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया जा सका। सुबह 11:54 बजे आपातकालीन वार्ड से आग लगने की सूचना मिलने के बाद आसपास के सभी मरीजों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
एम्स ने कहा, “आग नियंत्रण में है। स्थिति का जायजा लेने के लिए निदेशक भी मौके पर पहुंच गए हैं।” एंडोस्कोपी कक्ष पुराने बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) की दूसरी मंजिल पर स्थित है।
अग्निशमन विभाग ने कहा, “पुरानी ओपीडी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। दमकलकर्मियों ने इस पर काबू पा लिया, लेकिन तलाशी अभियान अभी भी जारी है।”
Fierce fire in Delhi's #AIIMS hospital, #WATCH horrifying #ViralVideos of #FireAccident 😱
praying for everyone's safety🙏 pic.twitter.com/z3cd5l9tVm— Prachi J (@jhaprachi1994) August 7, 2023
स्थिति इसलिए ज्यादा खतरनाक थी की इमरजेंसी वार्ड आग लगने वाले इलाके के बिलकुल समीप था अगर समय रहते आग का पता नहीं लगता तो मरीजों के लिए खतरा हो सकता था। फिलहाल अभी दमकल की गाड़ियां मौजूद है और आग ठंडा होने का इंतज़ार किया जा रहा है।