1 अक्टूबर को हर थानाक्षेत्र के पांच बुजुर्ग किए जाएंगे सम्मानित
गाजियाबाद, (करंट क्राइम)। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के तीनों जोन में चलाए जा रहे हैं आॅपरेशन सवेरा के तहत अब तक पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में 2 लाख से अधिक बुजुर्ग नागरिकों का आॅपरेशन सवेरा के तहत रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है। आॅपरेशन सवेरा की इस सफलता के उपलक्ष में पुलिस कमिश्नरेट एक अक्टूबर को एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण शामिल होंगे। तो वहीं जिले के सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है। खास बात यह है कि 25 पुलिस थानों वाले इस पुलिस कमिश्नरेट के प्रत्येक थानाक्षेत्र में रहने वाले पांच वरिष्ठ नागरिकों को भी इसमें सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ पुलिस कमिश्नरेट के उन थानों के प्रभारी, सर्किल के प्रभारी और डीसीपी स्तर के अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र दिए जाने की चर्चाएं हैं। साथ ही सिविल डिफेंस और डिजिटल वालंटियर फोर्स के सदस्यों को इसमें सहभागिता देने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
जनप्रतिनिधि भी लेंगे हिस्सा
(करंट क्राइम)। पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक अक्टूबर को एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित होने वाले आॅपरेशन सवेरा के भव्य कार्यक्रम में गाजियाबाद के सांसद, विधायक, एमएलसी, महापौर और अन्य जनप्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है। साथ ही शहर के प्रबुद्ध वर्ग के गणमान्य लोग भी इस कार्यक्रम का हिस्सा लेंगे। एक अक्टूबर को यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से 6 बजे तक कॉलेज के सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में आॅपरेशन सवेरा के ऊपर एक शॉर्ट डॉक्युमेंट्री भी दिखाई जाएगी। साथ ही पुलिस के उन प्रमुख चेहरों को भी सम्मानित किया जाएगा जिनकी वजह से आॅपरेशन सवेरा के तहत गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने दो लाख से अधिक बुजुर्गाें को इस अभियान से जोड़ा है। बता दें कि इस अभियान की शुरूआत साल 2019 में की गई थी लेकिन इसमें रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन वर्तमान में ही करवाया गया है।
कमिश्नरेट में टॉप पर है इंदिरापुरम सर्किल
(करंट क्राइम) । आॅपरेशन सवेरा के तहत पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम में तीनों जोन में सबसे बेहतर और अधिक रजिस्ट्रेशन कराने की संख्या सर्किल इंदिरापुरम में है। इंदिरापुरम सर्किल के अंतर्गत थाना इंदिरापुरम, कौशांबी और खोड़ा आता है। जहां लगभग 30 हजार बुजुर्गों का अभी तक आॅपरेशन सवेरा के तहत रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है, जो पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के किसी भी सर्किल में अभी तक का सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन बताया जा रहा है।