Ghaziabad News : जबसे नूह हिंसा भड़की है कई हिन्दू संगठन समुदाय विशेष का बॉयकॉट करने की मांग कर रहे है। गाजियाबाद में भी विवादित पोस्टर देखने को मिला, जिस पर लिखा था, ‘सामान भाई से खरीदें, भाईजान से नहीं’। ये पोस्टर किसने और किस के कहने पर लगाए इसका कुछ पता नहीं निवेदक में समस्त हिन्दू समाज लिखा हुआ था।
गाज़ियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में ये विवादित पोस्टर देखने को मिले। पुलिस को सुचना मिलने पर फिलहाल सभी पोस्टरों को प्रशासन ने हटा दिया है। विवादित पोस्टर लगाने के जुर्म में लगभग आधा दर्जन लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।
पुलिस के मुताबिक नंदग्राम में रात के समय कुछ लोगों द्वारा चुपचाप ये पोस्टर लगाए गए जिन पर आपत्तिजनक बातें लिखी हुयी थी। पोस्टर पर लिखा था – सामान भाई से खरीदें, भाईजान से नहीं’। सुबह पोस्टर देखने पर स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए इन पोस्टरों को उतरवा दिया। इस मामले में एक व्यक्ति नितिन और 5 से 6 अज्ञात लोगों पर आईपीसी सेक्शन 295, 153 (ए) और 298 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल अभी तक किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख कर पता लगाने की कोशिश कर रही है की पोस्टर लगाने वाले कौन लोग थे। माहोल बिगाड़ने की कोशिश करने वालो के साथ सख्त कार्यवाई की जाएगी।
Discussion about this post