नोएडा: नोएडा वालो के लिए कभी शान होने वाला द ग्रेट इंडिया मॉल जल्द ही बंद हो सकता है। मॉल के मैनेजमेंट ने GIP (The Great India Place) को बेचने की मंजूरी प्रदान कर दी है। पहले लोग अपनी शाम यादगार बनाने और परिवार संग खुशहाल पल बिताने के लिए GIP मॉल का रुख करते थे। नोएडा ही नहीं बल्कि दिल्ली और आस पास से भी काफी लोग मॉल घूमने और शॉपिंग करने के लिए The Great India Place Mall को ही पहली पसंद चुनते थे। लेकिन वक्त के साथ इस मॉल के भी दिन ढल गए।
नोएडा में GIP के सामने DLF मॉल खुलने के बाद से इसकी लोक्रप्रियता में भी गिरावट आनी शुरू हो गयी। कई सारे लक्ज़री ब्रांड्स ने GIP को छोड़कर DLF में अपने शोरूम ओपन कर लिए और रही सही कसर कोरोना ने पूरी कर दी। Covid के समय कई सारे ब्रांड्स ने अपने स्टोर बंद कर दिए।
मॉल में आने वालों की संख्या में लगातार कमी को देखते हुए इसके मैनेजमेंट ने इसे बेचने का निर्णय लिया है। अब मैनेजमेंट पूरे 147 एकड़ के डेवलेपमेंट को बेचने की तैयारी कर रहा है, लेकिन अभी मूल्य का खुलासा नहीं किया गया है। इसकी अभी करीब 1.7 मिलियन वर्गफीट जमीन खाली भी है, जिस पर डेवलपमेंट किया जा सकता है। जो भी इसको खरीदेगा वो खाली जमीं का इस्तेमाल ओधोगिक या रिहायशी डेवलपमेंट के लिए कर सकता है।
Discussion about this post