दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस नजदीक है, ऐसे में दिल्ली मेट्रो सहित सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है। खासकर दिल्ली मेट्रो पर सख्ती बड़ा दी गयी है। मेट्रो की सुरक्षा जांच में लगी CISF और मेट्रो रेल पुलिस दोनों ने ही चौकसी बड़ा दी है। आने जाबे यात्रियों की चेकिंग और गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
सुरक्षा जांच के चलते मेट्रो पर एंट्री करने की लाइन लम्बी हो गयी है और काफी टाइम भी लग रहा है। इसलिए मेट्रो से यात्रा करने में थोड़ा ज्यादा टाइम लग सकता है। DMRC ने ट्वीट कर लोगों को इस बात की जानकारी दी है। तो अगर आप भी समय से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना चाहते है तो थोड़ा पहले घर से निकलने के कोशिश करें जिससे विलम्ब न हो।
Security Update
Additional time might be needed in view of enhanced security and frisking measures ahead of Independence Day. Please allow for some extra time in your commute.
Your cooperation is kindly solicited.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 4, 2023
इसके अलावा, पार्किंग, स्टोर और मेट्रो परिसर के बाहर भी सघन जांच और तलाशी की जा रही है। मेट्रो में पहले केवल मेटल डिटेक्टर के बाद चेकिंग होती थी वही अब त्रिस्तरीय चेकिंग हो रही है। डीएमआरसी ने ट्वीट कर कहा, ‘सिक्योरिटी अपडेट- स्वतंत्रता दिवस से पहले बढ़े सुरक्षा उपायों के चलते अतिरिक्त समय चाहिए। ऐसे में यात्रियों का कुछ तिरिक्त समय लगेगा। आपसे सहयोग की अपेक्षा है।’
Discussion about this post