मंत्रालय ने कहा कि अब तक कम से कम 23 राज्यों में ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना से बीते 24 घंटे में 11,007 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,43,06,414 हो गई है।
देशभर में बीते 24 घंटों में कुल 11,54,302 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 68.24 करोड़ से ज्यादा हो गई है। तो वहीं बीते 24 घंटों में 99,27,797 वैक्सीन खुराक देने के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह तक 146.70 करोड़ तक पहुंच गया। मंत्रालय के अनुसार, 19.69 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
दो हजार के नोट बदलने का आज आखिरी दिन है, दिल्ली और गाजियाबाद के निवासियों ने आज एक सौ करोड़ रुपये जमा करवाए।
विस्तार:- दो हजार के नोट बदलने के लिए शनिवार अंतिम दिन है। बैंक में चार बजे तक और एटीएम में...
Discussion about this post