गाजियाबाद (करंट क्राइम) । अब तक स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को दी जा रही निशुल्क प्रीकॉशन डोज अब 18 से 59 आयु वर्ग वाले लाभार्थियों को भी निशुल्क दी जाएगी। अब तक इन लोगों को निजी टीकाकरण केंद्रों पर प्रीकॉशन डोज के लिए भुगतान करना पड़ रहा था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया इस संबंध में शासन से बृहस्पतिवार को गाइड लाइन प्राप्त हो गई हैं, शुक्रवार से निशुल्क प्रीकॉशन डोज सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर शुरू कर दी जाएगी। ध्यान रहे कि प्रीकॉशन डोज उन्हीं लाभार्थियों को लगाई जाएगी जिन्हें दूसरी डोज लिए छह माह का समय पूरा हो गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीरज अग्रवाल ने बताया जनपद में 18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग वाले करीब 24 लाख लाभार्थी हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वाले जिन लाभार्थियों को कोविडरोधी टीके की दूसरी डोज लिए छह माह का समय पूरा हो गया है, वह अपने नजदीकी सरकारी टीकाकरण केंद्र पर जाकर निशुल्क प्रीकॉशन डोज लगवा सकते हैं। लाभार्थी अपने साथ टीकाकरण के लिए पंजीकृत मोबाइल ले जाना न भूलें। उन्होंने बताया कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है, कम ही सही लेकिन जनपद में रोजाना कोविड के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में कोविड टीकाकरण जरूरी है। इसके साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करते रहें और हाथों की सफाई का भी ध्यान रखें। सीएमओ ने कहा यह मौसम संचारी रोगों के लिए भी अनुकूल माना जाता है, इसलिए संक्रमण से बचाव के लिए अपने खानपान का ध्यान रखें। बाहर खाने से बचें और भुना व तला भी न खाएं। रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर बनाए रखकर हम कोविड व अन्य संचारी रोगों के संक्रमण से बचे रह सकते हैं।