गाजियाबाद (करंट क्राइम)। कांवड़ यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार से साइकिल स्क्वायड की तैनाती कर दी गई है। मंगलवार को एसपी देहात डा. ईरज राजा ने, एएसपी आकाश पटेल और सीओ मोदीनगर सुनील सिंह ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह गंग नहर मार्ग और उसके आसपास के कांवड़ शिविरों पर नजर रखने का काम करेगी। साथ ही इस टीम के अन्य साइकिल स्क्वायड को अन्य जगहों पर तैनात किया जाएगा। खास बात यह है कि साइकिल स्क्वायड में तैनात पुलिसकर्मी कांवड़ियों की वेशभूषा में तैनात रहेंगे और जनपद में संपूर्ण कांवड़ यात्रा मार्ग की सुरक्षा को सुनिश्चित कर अलग-अलग क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। एसपी देहात ईरज राजा ने बताया है कि इनकी ड्यूटी प्रतिदिन अलग-अलग थानाक्षेत्रों के अंतर्गत रहेगी और यह अपनी टीमों से आपस में कोआर्डिनेशन भी रखेंगे ताकि कहीं पर स्थिति बिगड़ने पर सीधे कंट्रोल रूम से संपर्क साधते हुए वहां पुलिस बल की उपलब्धता करा दी जाए।
खाकी से भगवाधारी हो गई साइकिल स्क्वायर
साइकिल स्क्वायड में कुल 20 टीमें बनाई गई हैं। जिनमें प्रत्येक टीम में दो-दो पुलिसकर्मी रहेंगे। कुल 40 पुलिसकर्मियों की टीम है। साइकिल स्क्वायड टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को कांवड़ियों की वेशभूषा में रखा गया है। वह भगवा रंग की टी-शर्ट, लोवर और सिर पर गमछा लपेटे हुए रहेंगे। कुछ ने दाढ़ी मूछें बढ़ाई हैं तो कुछ ने अपने हेयर स्टाइल में बदलाव किया है। साइकिल स्क्वायड में तैनात पुलिसकर्मियों के पास हैंडसेट भी रहेंगे जो सीधे पुलिस अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे। साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए भी यह जिला पुलिस से संपर्क साधे रहेंगे ताकि कहीं पर किसी प्रकार की गड़बड़ी ना होने पाए। बता दें कि जनपद में पहली बार साइकिल स्क्वायड कांवड़ियों की टीम का गठन किया गया है। जिसका मकसद कांवड़ियों को सुरक्षा और मदद प्रदान करना है।