इस बार वेशभूषा में योगी आदित्यनाथ और जयभोले की धूम
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। कांवड़ यात्रा की रफ्तार जैसे-जैसे बढ़ रही है। वैसे-वैसे कांवड़ियों का जोश, उत्साह और उमंग भी बढ़ना शुरू हो गया है। कांवड़िए अलग-अलग वेशभूषा में सज रहे हैं और भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए जल लेने के लिए सफर पर जा रहे हैं, लेकिन इस बार कांवड़ यात्रा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की धूम फिर से मचि हुई है। उनका बुलडोजर मॉडल टीशर्ट में प्रिंट किया गया है, तो भगवान श्रीराम मंदिर बनने की तैयारियों के बीच उनकी टी-शर्ट भी बाजार में छा गई है। इसके साथ ही बीते दिनों आई फिल्म कश्मीर फाइल्स की टी-शर्ट भी भोले के भक्तों को खूब पसंद आ रही है और वह उनकी पहली चॉइस बनी हुई है। दुकानदार तो दावा यह कर रहे हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ, जय श्रीराम-जय भोले और कश्मीर फाइल्स की टी-शर्ट के आर्डर ही पूरे नहीं कर पा रहे हैं, अगर डिमांड 500 टी-शर्ट की करते हैं तो उनको तैयार माल डेढ़ सौ टी-शर्ट का ही मिल पा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर स्कीम वाली बुलडोजर बाबा की टीशर्ट शिव भक्तों के शरीर से एक संदेश भी दे रही है। भले ही भगवान शिव का त्यौहार हो लेकिन यहां भी श्रीराम और योगी आदित्यनाथ की ही धूम मची हुई है।
डिमांड नहीं पूरी कर पा
रहे हंै दुकानदार
श्याम पार्क में दुकान करने वाले बाबू लाल ने बताया है कि उनकी दुकान में बुलडोजर बाबा योगी आदित्यनाथ, अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर व जय श्री राम के साथ ही कश्मीर फाइल्स की टीशर्ट की खूब डिमांड है। वह इसकी डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे हैं। बाजार में थोकका जो माल उठाते हैं वहां भी पर्याप्त संख्या में टी-शर्ट नहीं मिल पा रही है। इसके साथ भगवा रंग के वस्त्रों की भी जमकर खरीदारी हो रही है। उन्होंने बताया है कि बुलडोजर बाबा वाली योगी आदित्यनाथ की टीशर्ट 200 से 500 रुपये के बीच बिक रही है। तो श्री राम लिखी अयोध्या के राम मंदिर वाली टी-शर्ट के दाम भी 300 रुपये के करीब हैं। इसके साथ ही भगवा रंग के वस्त्र अलग-अलग साइज और कपड़े
की क्वालिटी के अनुसार रेट पर मिल रहे हैं।
गीतों में भी दिखेगा
महाराज जी का जलवा
कांवड़ यात्रा के दौरान वैसे तो देखा जाता है कि भगवान भोलेनाथ और शिव शंकर शंभू महादेव के भजनों की धूम रहती है लेकिन इस बार कांवड़ यात्रा में भोजपुरी, हरियाणवी, देहातीवुड के ऐसे गाने अधिक सुनने को मिल रहे हैं जिनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भगवान जय श्रीराम का प्रयोग अधिक है। बता दें कि वैसे भी कांवड़ यात्रा दो साल बाद हो रही है और इस बार जल लाने और कांवड़ यात्रा में पूरे उत्साह व उमंग के साथ शामिल होने के लिए शिव भक्तों में अधिक उत्साह और उल्लास नजर आ रहा है। कुल मिलाकर प्रशासन और पुलिस कांवड़ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है, तो वहीं भगवान भोलेनाथ के भक्त अपने भगवान आशुतोष के जलाभिषेक के लिए जल लाने के लिए निकल चुके हैं।