एमसीडी चुनाव के चलते बढ़ेगी जिले में शराब की बिक्री
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। दिल्ली में रविवार को एमसीडी चुनाव के अंदर मतदान है और शुक्रवार की शाम 5 बजे से दिल्ली में चुनाव प्रचार बंद कर दिया गया है। शनिवार को दिल्ली के बॉर्डर से लगे इलाकों में बैरिकेडिंग और पुलिस बल की तैनाती की कर दी जाए। वहीं दिल्ली में नगर निगम चुनाव का असर दिल्ली बॉर्डर से लगे इलाकों में भी देखने को मिलेगा।
दरअसल दिल्ली में रविवार को नगर निगम के चल रहे चुनावों में मतदान है, जिसका असर साहिबाबाद, लोनी, खोड़ा के साथ ही कौशांबी, सूर्य नगर और बॉर्डर से लगे इलाकों में पड़ेगा। चुनाव के कारण दिल्ली में सभी शराब के ठेकों, मॉडल शॉप और सरकारी दुकानों को बंद कर दिया गया है। दिल्ली में शराब के लिए दो दिन वहां के पीने वालों को दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना होगा। वहीं इससे गाजियाबाद का रिवेन्यू बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। क्योंकि दिल्ली में चुनाव के चलते शराब के ठेकों को बंद करने का निर्णय ले लिया गया है।
दो दिनों तक शराब के ठेके बंद होने की वजह से मयकशों का झुकाव गाजियाबाद की ओर बढ़ेगा। जिसका सीधा लाभ गाजियाबाद के रिवेन्यू पर आएगा। बॉर्डर से लगे इलाकों में शराब, बीयर और मॉडल शॉप में दिल्ली में रहने वाले लोगों की भीड़ बढ़ेगी और खरीदारी पर इसका सीधा असर पड़ेगा।
उधर सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली चुनाव के लिए गाजियाबाद के बॉर्डर इलाकों से भी शराब की तस्करी की गई है। पुलिस के बेहद करीबी सूत्र बता रहे हैं कि दरअसल गाजियाबाद के बॉर्डर इलाकों में साहिबाबाद का शालीमार गार्डन, लोनी, इंदिरापुरम, कौशांबी, सूर्य नगर, खोड़ा इलाका आता है। जहां दिल्ली और गाजियाबाद के बीच में केवल एक सड़क का अंतर है। अमूमन देखा जाता है जब दिल्ली में ड्राइ-डे होता है या फिर गाजियाबाद में तो दोनों ही जगह के लोग एक दूसरे जगह प्रवेश करते हैं और वहां से सामान लाते ले जाते हैं। उधर आबकारी विभाग की टीमें और यूपी पुलिस की टीमें भी बॉर्डर पर निगरानी रखने का काम करेंगी कि कोई शराब तस्कर राजस्व का चूना ना लगाने पाए और यूपी से दिल्ली में तस्करी ना होने दी जाए।
जनरल वीके सिंह से मुलाकात के बाद भगवा कमांडर का मिशन आशीर्वाद हुआ कम्प्लीट
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। भगवागढ़ में उनके रिपीट होने के बाद से ही आॅपरेशन आर्शीवाद चल रहा था। भगवा कमांडर संजीव...
Discussion about this post