दिल्ली: वैसे तो आये दिन दिल्ली मेट्रो से रोमांस और किसिंग के वीडियो सामने आते रहते है। लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो सच में हंसने और सोचने पर मजबूर कर देगा। वीडियो में एक चचा बीड़ी सुलगाते दिखाई दे रहे है। बिना कुछ सोचे समझे बीड़ी जलाकर माचिस की तीली भी मेट्रो में नीचे गिरा देते है और कश लेते हुए बीड़ी पीते देखा जा सकता है।
देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। वीडियो में देखा जा सकता है की एक अदेढ़ उम्र का शख्श आराम से दोनों हाथों को करीब लाकर बीड़ी जलाता है, जैसे घर में बैठ कर बीड़ी जला रहा हो। उसके बीड़ी जलाते ही बगल में बैठा यात्री उठकर चला जाता है। लास्ट के कुछ सेकंड में कोई व्यक्ति फिर उन्हें टोकता भी है।
दिल्ली मेट्रो में धूम्रपान करना निषेध है। अभी ये कन्फर्म नहीं है की ये वीडियो कहाँ का है और आदमी कौन था। लेकिन ऐसा करने पर दिल्ली मेट्रो द्वारा करवाई बनती है।
Discussion about this post