वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। मेयर चुनाव की दावेदारी को लेकर दैनिक करंट क्राइम की सीरिज में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी की मेयर पद को लेकर दावेदारी बताई गई थी। इस दावेदारी के बाद भाजपा की प्रदेश स्तर वाली बैठक में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और हापुड़ के प्रभारी तथा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी की मुलाकात हुई। यहां पर बता दें कि संजीव शर्मा भी मेयर पद वाली दौड़ में है। बताते हैं कि जब ये मुलाकात हुई तो दोनों ने गरमजोशी से हाथ मिलाए और ये हाथ मेयर की दावेदारी से जुड़े बताए जा रहे है। संजीव शर्मा ने कुछ इस तरह से मानसिंह गोस्वामी को आश्वस्त किया कि हम इस समीकरण में तुम्हारे साथ है तो मानसिंह गोस्वामी ने भी इधर से सेम टू सेम वाला वादा किया। वैसे भी इस बार नदिया पार का शोर मच रहा है और यदि इस फैक्टर पर काम होता है तो फिर समीकरण बदलेंगे। तस्वीर अहसास करा रही है कि सियासत के नदिया पार वाले दोनों चेहरों ने आखिर कुछ सोचकर तो हाथ मिलाएं है।
एक पूर्व और एक वर्तमान अध्यक्ष की इस मुलाकात के मायने
हालांकि दोनों एक ही विधानसभा में रहते हैं और एक पूर्व महानगर अध्यक्ष है और दूसरा मौजूदा महानगर अध्यक्ष है। दोनों ही अपने-अपने दम पर कार्यक्रम कराने की क्षमता रखते है। मानसिंह गोस्वामी ने कुछ समय पहले ही अपनी बिरादरी का एक बड़ा सम्मेलन कराया है। अब जब दोनों लखनऊ में मिले है और मेयर को लेकर लखनवी अंदाज में पहले आप, पहले आप वाला सीन हुआ है तो इस मुलाकात के मायने है।