गाजियाबाद (करंट क्राइम)। एसएसपी मुनिराज प्रतिदिन अलग-अलग थानाक्षेत्र में पैदल गश्त और कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए इन दिनों सड़क पर उतर रहे हैं। मंगलवार को वे मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में शाम को सड़कों पर पैदल गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे उन्होंने एक कार में काले रंग की फिल्म चढ़ी देखी, कार के शीशे इतने जेड ब्लैक थे कि उनको कुछ नजर नहीं आ रहा था लेकिन कार के ऊपर भाजपा पार्षद का एक स्टीकर लगा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने कार में सवार युवकों से गेट खुलवाया और काली फिल्म उतरवाने का निर्देश दिया। साथ ही इस पर चालान की कार्रवाई भी की गई है। एसएसपी की इस कार्रवाई को देख वहां आसपास खड़े लोगों में हड़कंप मच गया और पुलिस का इकबाल यहां बुलंद देखा गया। एसएसपी मुनिराज ने इसके साथ ही मधुबन बापूधाम थानाध्यक्ष मुनेश सिंह को प्रतिदिन इसी प्रकार से कार्रवाई करने के निर्देश भी दिया है।
बता दें कि यह ब्रीजा कार किस भाजपा पार्षद और नेता की है यह खबर लिखे जाने तक क्लियर नहीं हो पाया था लेकिन भाजपा पार्षद के स्टीकर वाली इस कार की चर्चा जिले में शुरू हो गई है। पुलिस लगातार नियम तोड़ने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है और उनको नियम का पाठ भी पढ़ा रही है।
कुल मिलाकर अगर कहा जाए तो इस बार पुलिस सत्ता दल वालों को भी बता रही है कि वह नियम अनुसार चलने वरना उनकी चलने नहीं दी जाएगी। हालांकि एसएसपी मुनिराज ने इससे के पूर्व के मामलों में भी लगातार गलत होने पर पुलिस व अन्य लोगों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
देश के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट में मल्टी मॉडल कार्गो हब का काम आज से शुरू हुआ
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर में शुक्रवार को देश के सबसे बड़े मल्टी मॉडल कार्गो हब की आधारशिला रखी गई। यह...
Discussion about this post