जिले में 5 रोजगार मेले लगाकर दिया 1118 लोगों को रोजगार, गंगा एक्सप्रेस-वे देगा जनता और व्यापार को प्रगति
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग व मेरठ मंडल के प्रभारी सुरेश खन्ना गाजियाबाद स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचे और उन्होंने 100 दिन के विकास कार्यों के साथ-साथ कानून व्यवस्था से लेकर स्वरोजगार और कन्या सुमंगला योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि अलग-अलग मंडलों में प्रदेश सरकार के मंत्री इस तरीके की बैठक कर रहे हैं।
बैठक में उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार में मेरठ से विधायक और जल शक्ति विभाग के मंत्री दिनेश खटीक भी मौजूद रहे। मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सरकार ने 21 हजार करोड़ का स्वरोजगार ऋण प्रदान करने का लक्ष्य रखा था, जिसके तहत लक्ष्य से ज्यादा 37 हजार करोड़ रुपए ऋण के रूप में दिए गए। उन्होंने बताया कि सरकार ने 10,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियों में रोजगार प्रदान किया है, तो वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हो चुका है और गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण का काम शुरू हो गया है। इसके पूरा होने से ना सिर्फ जनता को लाभ मिलेगा बल्कि व्यापारियों और व्यवसायिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। उन्होंने इस दौरान मोदी और योगी सरकार के अलग-अलग फैसलों की तारीफ करते हुए कहा कि 100 दिन के भीतर ही योगी सरकार ने पहली बार ई-पेंशन प्रणाली लागू की। जिसके तहत रिटायर हुए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़े और उनको आराम से अपनी पेंशन और अन्य भत्ते घर बैठे मिल सके हैं। इस दौरान उन्होंने मंत्री सुरेश खन्ना ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से विस्तृत बातचीत कर रोडमैप भी मांगा।
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि नगर निगम, जीडीए व अन्य विभागों के जो भी फैसले हैं वह जनता के हित में लिए जाएंगे। उनके स्थानीय जनप्रतिनिधि जनता पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालने दिया जाएगा और सरकार जनता के हितों के लिए ही बैठी हुई है। योगी सरकार पहले 100 दिनों में बैंकों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानों, मुद्रा योजना के तहत उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को 37,000 करोड़ रुपये ऋण वितरित करा चुकी है। यह लक्ष्य का 176 प्रतिशत है। इस अवधि में सरकार ने विशेष ऋण प्रवाह अभियान के तहत 21,000 करोड़ रुपये ऋण वितरण का लक्ष्य तय किया था।
प्रधानमंत्री आवास योजना
में हुआ है सुधार
मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में पाया गया कि जनपद में वर्तमान में 19468 लोगों को आवास उपलब्ध कराते हुए लाभ पहुंचाया गया है। साथ ही जल्द ही 5 हजार और मकानों को बनाने के लिए 2024 तक की कार्य योजना बनाई गई है। जिसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2 कार्य वर्तमान तक पूर्ण कर लिए गए हैं।
कानून व्यवस्था बताई बेहतर
मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और गाजियाबाद जिला कानून व्यवस्था के मामले में भी बेहतर है। शुरूआती 100 दिनों में दो सौ तीन अलग-अलग आपराधिक किस्म के लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ ही 26 करोड़ 40 लाख की अचल और 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 100 दिन के भीतर गाजियाबाद में करके दिखाई है। इसमें कई बड़े गैंगस्टर आरोपी हैं साथ ही गाजियाबाद पुलिस ने दो फुल एनकाउंटर करके अपराध व गुंडाराज मुक्त वातावरण देने का भी प्रयास किया।
1488 गोवंश किए गए संरक्षित
मंत्री सुरेश खन्ना यहां समीक्षा बैठक और 100 दिनों के कार्यक्रम की जानकारी देने के बाद नगर निगम द्वारा संचालित नंदी पार्क गौशाला पहुंचे और गौशाला का निरीक्षण में उन्होंने गोवंश के चारे की व्यवस्था, बीमार पशुओं के उपचार व दवाइयों के बारे में जानकारी हासिल की। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि नगर निगम गाजियाबाद में 1488 गोवंश संरक्षित किए गए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि गौशाला में व्यवस्था सुधारी जाए। गौशाला में रह रहे पशु को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
यह रहे बैठक में मौजूद
मंत्री सुरेश खन्ना की बैठक और समीक्षा कार्यक्रम के दौरान जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश खटीक, महापौर आशा शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, विधायक गाजियाबाद अतुल गर्ग, विधायक साहिबााबाद सुनील शर्मा, विधायक मोदीनगर मंजू सिवाच, विधायक मुरादनगर अजीतपाल त्यागी, विधायक लोनी नंदकिशोर गुर्जर, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिला अध्यक्ष दिनेश गोयल, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसएसपी मुनिराज, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह त्ांवर, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, सीएमओ गाजियाबाद और जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान व अन्य पदाधिकारीगण इस दौरान उपस्थित रहे।
पाकिस्तान सुपरफैन ‘बशीर चाचा’ को हैदराबाद एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार।
कोन हें य बशीर चाचा ? क्या आपको बशीर 'चाचा' के बारे में पता है? वह पाकिस्तान जन्मे हुए पाकिस्तान...
Discussion about this post