नोएडा समाचार: हाईटेक शहर नोएडा में लोग देश के विभिन्न क्षेत्रों से आकर काम की तलाश में यहां रह रहे हैं। सपनों का शहर कहे जाने वाले नोएडा में आएदिन लोग मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर रहे हैं। ये मामले इतने अधिक हैं कि इस पर गौर करने की आवश्यकता है, वर्ना आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। ताजा मामला फेस-2 थाना क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले 38 वर्षीय रामाशीष ने सोमवार सुबह चार बजे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रामाशीष गेझा के वीडीएस मार्केट के पास परिवार के साथ रहता था। वह काफी दिनों से मानसिक तनाव में था। पुलिस के मुताबिक, उसने गृह क्लेश के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।