गाजियाबाद (करंट क्राइम)। कवि नगर थानाक्षेत्र के राजनगर आरडीसी इलाके में एक आईएएस अधिकारी बनकर फर्जी कोचिंग इंस्टिट्यूट खोले जाने और छात्रों से मोटी फीस वसूल कराने और शिक्षा मुहैया न कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कोचिंग का संचालक खुद को आईएएस बताता है और उनपर रौबभी जमाता है। आरोप है कि उसने यूपीएससी क्वालीफाई करने का भी यहां पढ़ने वाले छात्रों और स्टाफ को दावा किया है। बुधवार को कविनगर थाने में बड़ी संख्या में वहां से जुड़े कर्मचारी और छात्र पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि छह दिन से कथित आईएएस यहां से फरार हैं और उसका फोन भी बंद आ रहा है।
यहां आईएएस की कोचिंग देने के नाम पर है छात्र-छात्राओं को सफलता दिलाने के नाम पर मोटी फीस वसूलते हैं और जब छात्र-छात्राएं विरोध करते हैं तो वह उन्हें बदनाम करने पर उतर आता है।
बीते छह दिनों से उसका कोई सुराग नहीं है। इस मामले में कवि नगर थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शुरूआती जांच में कोचिंग संचालक के आईएएस होने की जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस जानकारी कर रही है। सूत्र बता रहे हैं कि जल्द ही इस मामले में आरोपी गिरफ्तार किया जा सकता है और बड़ा खुलासा होगा।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने लिखा सीएम को खून से पत्र
Ghaziabad: बुधवार को डासना नगर में एक बार फिर, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज को अरेस्ट कर लिया गया था।...
Discussion about this post