छह दिन तक ढाई सौ पुलिसकर्मियों ने की थी पूरी पड़ताल
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। साहिबाबाद में एक दिसंबर को घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई पांच साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने के मामले का गाजियाबाद पुलिस ने आखिरकार बुधवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने नंदग्राम थानाक्षेत्र के आश्रम रोड पर रहने वाले 20 वर्षीय सोनू गुप्ता नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह एक स्कूल की छात्रा का पीछा करते हुए उस इलाके में पहुंचा था और वहां बच्ची को अकेला पाकर उसने उसके साथ गलत काम करते हुए, उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले के खुलासे में लगभग ढाई सौ पुलिसकर्मियों की एक लंबी चौड़ी टीम को शामिल किया था। छह दिनों तक चली लंबी जांच, पड़ताल और तफ्तीश में पुलिस ने 150 से ज्यादा सीसीटीवी की फुटेज 60 से ज्यादा संदिग्धों और गाजियाबाद पुलिस के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और क्राइम सीन की जांच करने वाले पवन गौतम द्वारा बनाए गए स्क्रैच के जरिए पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले थे। इस मामले में पुलिस की टीम ने लगभग 8 हजार से ज्यादा मोबाइल फोन नंबर का डाटा लेकर उसको खंगालने का काम किया था। कुल मिलाकर पुलिस की पांच मुख्य टीमों के साथ ही आईपीएस अधिकारी से लेकर डिप्टी कमिश्नर आॅफ पुलिस, कई एसीपी और क्राइम की लंबी चौड़ी टीम द्वारा इसका खुलासा किया गया है। खुलासे की प्रेस कॉन्फ्रेंस डिप्टी कमिश्नर आॅफ ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा द्वारा की गई। इस दौरान एडीसीपी अपराध महिला ज्ञानेंद्र सिंह, एसीपी साहिबाबाद पूनम मिश्रा, एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह और एसीपी क्राइम भास्कर वर्मा भी शामिल रहे। साथ ही साहिबाबाद थाना प्रभारी सचिन मलिक और उनकी 22 कर्मचारियों की टीम, जनपद की एसओजी, ट्रांस हिंडन और मुखबिर तंत्र का योगदान पूरे खुलासे में लिया गया।
पुलिस का दावा डीएनए भी कराएंगे मैच और फास्ट्रेक से दिलाएंगे सजा
बच्ची के परिजनों को जब पता चला कि उसकी 5 साल की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाला आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है, तो परिवार के लोग ना सिर्फ साहिबाबाद थाने पहुंचे थे बल्कि वह प्रेसवार्ता के स्थान पुलिस लाइन भी पहुंच गए थे। पिता के आंसू थम नहीं रहे थे, वहीं परिवार के अन्य लोगों का पुलिस के अधिकारियों के सामने कहना था कि आरोपी को कम से कम फांसी की सजा तो दिलाई ही जाए।
इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा और कोशिश रहेगी कि पूर्व की भांति इसमें भी जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। इस मामले में पुलिस ने बच्ची और आरोपी का डीएनए टेस्ट भी कराए जाने की अनुमति ले ली है ताकि किसी भी तरीके के सबूतों को दरकिनार ना किया जा सके। वहीं इस मामले में खास बात यह है कि आरोपी के उन कपड़ों को भी बरामद किया गया है, जिसमें बच्ची के खून के धब्बों के निशान मिले हैं।
आॅटो चालक, नशेड़ी और आसपास के संदिग्ध आए थे रडार पर
पुलिस के बेहद करीबी सूत्रों ने बताया है कि न्यू करहैड़ा इलाके से बच्ची के अपहरण के बाद उसके साथ दुष्कर्म फिर हत्या की सनसनीखेज घटना पुलिस के लिए खोलना किसी चुनौती से कम नहीं था। इस पूरे खुलासे के लिए पुलिस ने जहां इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद दी थी, तो वहीं सीसीटीवी और पुलिस एक्सपर्ट द्वारा तैयार किया गया स्कै च भी बेहद मददगार रहा है। वहीं पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि इस मामले में आधा दर्जन से ज्यादा आॅटो चालक, बस चालक और नशा करने वाले ऐसे संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी जो उस इलाके के आसपास सक्रिय रहते थे। वहीं सिटी फॉरेस्ट पार्क और उस मार्ग पर लगे 16 कैमरों की फुटेज भी पुलिस ने दिन रात खंगाली थी।
बेंगलुरु कन्नड़ अभिनेता नागभूषण गिरफ्तार कपल पर चढ़ा दी तेज स्पीड कार, महिला की मौत
पुलिस ने रविवार को कहा कि कन्नड़ फिल्म अभिनेता नागभूषण एसएस को गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि कथित तौर...
Discussion about this post