Ghaziabad News : टमाटर का दाम सातवे आसमान पर जा पंहुचा है। इस बीच लोगो को राहत देने के लिए ग़ाज़ियाबाद स्थित महागुनपुरम में नगर निगम की तरफ से 130 रुपये किलो टमाटर बेचे जा रहे हैं। इसका फायदा उठाने के लिए लम्बी लाइन लग गयी, लेकिन टमाटर का आधे दाम पर मिलने का फयदा उठाने के चक्कर में बबाल ही मच गया। हुआ यूँ की क्रॉसिंग रिपब्लिक में टमाटर के दाम को लेकर एक महिला ने दुकानदार की पिटाई तक कर दी।
टमाटर के लिए मारामारी दुकानदार की धुनाई
थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में एक महिला ने दुकानदार से ढाई सौ ग्राम टमाटर टमाटर लिए। तौल में ४ टमाटर चढ़े जिसको लेकर महिला की दुकानदार से कहासुनी हो गयी। बाद में महिला जाने के बाद एक व्यक्ति को लेकर आयी और दुकानकार की पिटाई करवा दी, ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी।
टमाटर के लिए लंबी लाइनों में लगीं महिलाएं
गाजियाबाद के महागुनपुरम में भी अजीब नज़ारा देखने मिला जब निगम की तरफ से कैंप लगाकर 130 रुपये किलो टमाटर बेचे जा रहे थे तो महिलाओं की लम्बी लाइन लग गयी। भीड़ देखकर टमाटर बेचने वालो के हाथ पाँव फुल गए जिसके बाद लाइन लगवाकर टमाटर की बिक्री की गयी।
Discussion about this post