दिल्ली के मुखर्जी नगर से एक डराने वाली खबर आ रही है। मुखर्जी नगर के एक गर्ल्स पीजी में आग लगने की खबर है।
अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में बुधवार को लड़कियों के एक पेइंग गेस्ट (पीजी) आवास में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम सात दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
सिग्नेचर अपार्टमेंट में आग
दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित सिग्नेचर अपार्टमेंट से पीजी में आग लगने की सूचना मिली है। कुल 12 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया है। अग्निशमन विभाग के मुताबिक इमारत में कुछ लड़कियां फंसी हुई हैं.
गौरतलब है की मुखर्जी नगर काफी घनी आबादी और स्टूडेंट वाला क्षेत्र है। छात्र छात्राएं कोचिंग के लिए इस जगह का रुख करते है। इस बावत एरिया में पीजी हॉस्टल की भरमार है। फिलहाल आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। आगे और खबर का इंतजार है।
Discussion about this post