लखनऊ के होटल लेवाना में अग्निकांड के बाद हरकत में आए अधिकार
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। सोमवार को लखनऊ के होटल लेवाना में भीषण आग लग गई। आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि गाजियाबाद में भी लगभग 80 से ज्यादा ऐसे होटल- रेस्टोरेंट्स ऐसे हैं जहां आग से बचाव के संसाधनों का अभाव है। यहां किसी भी भीषण हादसे के दौरान की स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है। इसके साथ ही जिले में लगभग अभी भी 70 से ज्यादा ऐसे अस्पतालों में मरीजों का उपचार हो रहा है जहां आग से बचाव के पर्याप्त उपाय ना होने के साथ ही आपात स्थिति में निकलने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग तक नहीं है। लखनऊ में अधिकारी अलर्ट मोड पर आए तो सोमवार को जिले में दर्जनों स्थानों पर दमकल की ओर से जांच और बचाओ कार्यक्रमों की पड़ताल की गई। हालांकि अभी किसी को नोटिस या कार्रवाई व सीलिंग की डेडलाइन नहीं दी गई है, लेकिन खतरा जिले में कई जगह पर बना हुआ है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील सिंह ने बताया है कि वह जल्द ही ऐसे स्थानों पर खुद विजिट कर कार्रवाई करेंगे।
छोटी सी लापरवाही करवा सकती है बड़ी फजीहत
लखनऊ में आग लगने के बाद जब पूरे मामले की जांच शुरू हुई तो एक के बाद एक कई कमियां आनी शुरू हो गईं।
दमकल से लेकर अथॉरिटी तक के नोटिस सामने आ गए। वहीं गाजियाबाद में भी कवि नगर थाना क्षेत्र घंटाघर कोतवाली, इंदिरापुरम, कौशांबी, खोड़ा, मोदीनगर, मुरादनगर, टीलामोड़, साहिबाबाद, मसूर, सिहानी गेट ऐसे इलाके हैं जहां दर्जनों की संख्या में होटल और रेस्टोरेंट्स हैं। इसी के साथ शहर के कई अस्पताल भी शामिल हैं जहां फायर फाइटिंग के पर्याप्त बंदोबस्त नहीं होने के साथ ही आपात स्थिति में लिफ्ट, इमरजेंसी, सीढ़ियों और बराबर से निकलने का मार्ग तक नहीं है।
हापुड़ को जल्द मिलेगा एक करोड़ का फायर टेंडर
सांसद वीके सिंह की मुहिम लाई रंग
हापुड़ जिले को जल्द ही सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के सहयोग के चलते एक फायर टेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से कार्रवाई लगभग पूर्ण हो गई है और फायर टेंडर दिए जाने का प्रयास अंतिम दौर में चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनरल वीके सिंह ने हापुड़ में एक फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके और अग्निकांड में मारे गए लोगों की दर्दनाक मौत के बाद इस मांग को हापुड़ के लिए रखा था, जिसे मान लिया गया है और जल्द ही हापुड़ को फायर टेंडर मिल जाएगा। जिससे ऊंची बिल्डिंग के साथ ही संकरे स्थानों पर भी आग बुझाने में आसानी मिलेगी। बता दें कि इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री व सांसद वीके सिंह के ही प्रयासों से गाजियाबाद के वैशाली स्थित मुख्य अग्निशमन कार्यालय और जिले के लिए लगभग एक करोड़ रुपयेइ की कीमत वाला बहुमंजिला इमारतों में आग बुझाने के लिए काम में आने वाला फायर टेंडर सौंपा जा चुका है।