जीडीए वीसी आरके सिंह ने एक झटके में बदल दिये 67 बाबूओं के पटल
वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। डीएम आरके सिंह इन दिनों जीडीए वीसी के रूप में जीडीए की भी कमान संभाल रहे हैं। राकेश कुमार सिंह की कार्यशैली हमेशा से पारदर्शी रही है और भ्रष्टाचार को लेकर वह जीरो टोलरेंस पर काम करते हैं। जीडीए की उस व्यवस्था को उन्होंने एक झटके में हिलाया जिसे बाबू लॉबी कहते हैं। जीडीए वीसी आरके सिंह ने ऐसे 67 बाबूओं के तबादले किये हैं जो तीन साल से भी अधिक समय से एक ही सीट पर जमे हुए थे। बुधवार को एक ही पटल पर अटल हो चुके बाबूओं को डीएम तथा जीडीए वीसी आरके सिंह ने बदल दिया। इन तबादलों को लेकर बताया जा रहा है कि लम्बे समय बाद बम्पर तबादले हुए हैं। ये सभी वो बाबू हैं जो विभिन्न अनुभागों में जमे हुए थे। जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने तबादला सूची को जीडीए वीसी आरके सिंह के निर्देश के बाद जारी किया। जीडीए के अभियंत्रण, प्रशासन, मास्टर प्लॉन, कम्प्यूटर अनुभाग, विज्ञापन अनुभाग, विद्युत अनुभाग, उद्यान अनुभाग, प्रवर्तन अनुभाग, लेखानुभाग , विधि अनुभाग, नियोजन अनुभाग, भवन अनुभाग, अभियंत्रण रिकार्ड अनुभाग, व्यय अनुभाग, अपीलीय अधिकारी अनुभाग, लाइब्रेरी, स्वागत कक्ष, किराया अनुभाग, मास्टर प्लॉन रिकार्ड अनुभाग समेत अनेक विभागों में कार्यरत कार्मियों के आतंरिक तबादले किए गए हैं।
कोई पहुंचा मास्टर प्लान में तो किसी को भेजा गया है लाईब्रेरी में
डीएम तथा जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के एक आदेश के बाद पटल बदल गये हैं और इन आदेशों के बाद अब वरिष्ठ सहायक इस्लामुददीन भवन अनुभाग जोन एक से आठ तक देखने की जिम्मेदारी दी गयी है। कनिष्ठ लिपिक रूबीना सिद्दीकी भवन अनुभाग जोन 3 में भेजी गयी हैं। कनिष्ठ लिपिक धीरेन्द्र कुमार यादव भवन अनुभाग जोन 4, कनिष्ठ लिपिक श्रीनंदन त्यागी भवन अनुभाव जोन 6 में भेजे गये हैं। वेतनमान लिपिक महेश कुमार मास्टर प्लान, कनिष्ठ लिपिक सोनवीर सिंह मास्टर प्लान, कनिष्ठ लिपिक कालूराम मास्टर प्लान में भेजे गये हैं। वहीं कनिष्ठ लिपिक अतुल शर्मा पवन कुमार सक्सैना, अशोक कुमार व्यवसायिक अनुभाग में भेजे गये हैं। मदन मोहन जोशी भवन अनुभाग जोन 6, नेमकला भवन अनुभाग जोन 3, प्रदीप भवन अनुभाग जोन 8, विवेक कुमार भवन अनुभाग जोन 4 में भेजे गये हैं। लेखानुभाग के प्रमोद सक्सेना को उद्यान अनुभाग में भेजा गया है। लिपिक विनोद कुमार शर्मा को भूखण्ड अनुभाग 3 से लेखानुभाग में भेजा गया है। वरिष्ठ लिपिक प्रदीप गुप्ता को भवन अनुभाग 6 से प्रशासन अनुभाग में भेजा गया है। अनिल त्यागी कनिष्ठ लिपिक को अपीलीय अधिकारी कार्यालय से विधि अनुभाग में भेजा गया है। कनिष्ठ लिपिक दीपा गुप्ता को स्वागत कक्ष से अभियंत्रण अनुभाग में भेजा गया है। वरिष्ठ लिपिक रजनी अग्रवाल को अभियंत्रण जोन 8 से लाईब्रेरी में भेजा गया है।
Discussion about this post