रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने भेजा निमंत्रण
वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। रामलीला का मंच हमेशा से गाजियाबाद में सियासी पंच वाला मंच माना जाता है। यहां पर शहर की सबसे पुरानी रामलीला और वेस्ट यूपी की सबसे भव्य रामलीला कविनगर का मंच एक सियासी स्टेटस सिम्बल माना जाता है।
यहां पर दशहरे के पर्व पर किसकी कमान से निकला तीर रावण का दहन करेगा ये सियासत में एक कद का तय होना भी माना जाता है। कविनगर मेला इस समय पूरे शबाब पर है यहां रामलीला का मंचन भी हो रहा है और इसकी भव्यता के चर्चे चारो ओर हैं। इस बार कविनगर रामलीला में रावण दहन का तीर लोकसभा सांसद व केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की कमान से निकलेगा। वह रामलीला रावण दहन के मुख्यअतिथि होंगे। कविनगर रामलीला समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने करंट क्राइम से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि कविनगर रामलीला समिति ने लोकसभा सांसद व केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को मुख्यअतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।
शहर विधायक अतुल गर्ग कर चुके हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आमंत्रित
बात अगर रामलीला के मंच से सियासी कद की हो तो फिर 121 साल पुरानी श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी का मंच भी प्रमुख मंच माना जाता है। इस मंच से भी एक संदेश जाता है। इस बार इस रामलीला के दशहरा पर्व पर रावण दहन के लिए शहर विधायक अतुल गर्ग दिल्ली जाकर केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को निमंत्रण दे चुके हैं। वो अपने पत्र में निमंत्रण का एक दिन नहीं बल्कि 27 सितम्बर से 9 अक्टूबर का निमंत्रण देकर आये हैं। आमंत्रित करते हुए कहा है कि पांच अक्टूबर वाले दिन रावण दहन के लिए अथवा अन्य किसी भी दिन 27 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक आपको आमंत्रित करते हैं। यदि आप आयेंगे तो ना केवल इस रामलीला की गरीमा बढ़ेगी बल्कि आपकी उपस्थिति से पूरे देश में बहुत सार्थक दूरगामी संदेश जायेगा। संदेश अतुल गर्ग अपने आमंत्रण से दे चुके हैं और जिस विधानसभा में वह रहते हैं उस विधानसभा में रामलीला के अध्यक्ष ललित जायसवाल लोकसभा सांसद तथा केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को चीफ गेस्ट बना रहे हैं।
Discussion about this post