नोएडा: नोएडा में डिलीवरी बॉय के साथ लगभग 96 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है । एक डिलीवरी बॉय से 96,858 रुपए कीमत का पार्सल लेने के बाद कस्टमर कार में बैठकर फरार हो गया। पहले तो वो पेमेंट करने के लिए धोखा देता रहा, जब डिलीवरी बॉय ने पेमेंट ना होने की बात कही, तो अपनी गाड़ी स्टार्ट कर कीमती पार्सल लेकर निकल लिया। डिलीवरी बॉय ने मजबूरन सेक्टर 126 थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
नोएडा निवासी राजकुमार ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी में डिलीवरी बॉय की नौकरी करता है। उसने पुलिस से शिकायत में बताया कि 21 अगस्त को ब्लू डार्ट कंपनी के कार्यालय से एक पार्सल मिला था जो डिलीवर करना था। पार्सल कैश ऑन डिलीवरी था जिसकी कीमत 96,858 रुपए थी। दीपक नाम के कस्टमर का पार्सल था जिसकी जॉब सेक्टर 126 स्थित एचसीएल कंपनी में है। पार्सल पर लिखे नंबर पर कॉल करने पर कस्टमर कस्टमर ने उन्हें पार्सल की डिलीवरी देने के लिए एचसीएल कंपनी के गेट नंबर 3 पर बुलाया।
डिलीवरी बॉय राजकुमार ने कस्टमर को दोपहर 1:30 बजे कंपनी के गेट पर पहुंचकर फोन किया। उसके बाद कस्टमर एक अन्य युवक के साथ कार में वहां पहुंचा, और पार्सल लेकर अपनी कार में रख लिया। डिलीवरी बॉय का कहना है कि कस्टमर कार में बैठे-बैठे ही पार्सल की 96,858 रुपए की पेमेंट करने का ड्रामा करने लगा। इसके बाद कस्टमर ने कहा कि पेमेंट हो गई है। आरोप है कि पेमेंट नहीं होने की बात कहने पर वह अपनी कार स्टार्ट कर मौके से चला गया। पीड़ित डिलीवरी बॉय की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।
Discussion about this post