आना वाला शुक्रवार सिनेमा लवर्स के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। दशकों बाद ग़दर तो सालो बाद OMG मूवी का सीक्वल Gadar 2 और OMG 2 एक साथ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा। बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्में एक साथ दस्तक देंगी। दोनों फिल्मो की एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी है। लेकिन दोनों मूवी की टक्कर में कौन आगे निकलेगी ये एडवांस बुकिंग का ट्रेंड वखूबी बता रहा है। कौन मूवी मार रही है बाजी बताते है आपको आगे:
ग़दर 2 की एडवांस बुकिंग
सनी देओल की ग़दर मूवी दशकों बाद पार्ट 2 के साथ परदे पर वापस आ रही है। अपने नाम की तरह इसने एडवांस बुकिंग में भी गदर मचा रखा है। हालाँकि मूवी अभी पांच दिन बाद शुक्रवार को रिलीज़ होगी लेकिन अब तक । 30 करोड़ रूपये के टिकट्स एडवांस में बुक हो चुके है। ट्रेंड के हिसाब से मूवी पहले ही दिन 10 करोड़ से ओपनिंग कर सकती है। ग़दर का ट्रेलर देख कर लोग पहले से ही एक्साइटेड है जो एडवांस बुकिंग में भी दिख रहा है।
क्या है OMG 2 का हाल ?
एडवांस बुकिंग में OMG 2 Gadar 2 के आस पास भी नहीं है। ओएमजी 2 के मात्र 65 लाख टिकट ही अब तक बुक हुए है । कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक ओएमजी 2 ग़दर 2 से एक लाख टिकट पीछे है। अभी दोनों मूवी को रिलीज़ में 5 दिन वाकी है, ऐसे में इनका एडवांस कलेक्शन बड़ सकता है। लेकिन ट्रेंड एनालिस्ट के अनुसार क्लैश में Gadar 2 पक्का बाजी मार जाएगी।